Multibagger Stocks : निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 17 रुपये का शेयर पहुंचा 585 के पार, 1 लाख के बने 33 लाख
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में कई कंपनियां अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रही हैं। दरअसल, 17 रुपये वाला शेयर एकदम से 585 रुपये के पार पहुंच चुका है। जिस ने भी इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे वह 33 लाख का मालिक बन चुका है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो)। इस साल शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है, उसमें से एक जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) है। आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर पिछले एक साल में करीब 14 गुना बढ़ चुका है। करीब 9,448 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह पिछले 5 सालों से अपने निवेशकों को लगातार धांसू रिटर्न दे रही है। Jai Balaji Industries के शेयर शुक्रवार 17 नवंबर को एनएसई पर 1.55% की गिरावट के साथ 585 रुपये के भाव पर बंद हुए।
हालांकि आज से करीब एक साल पहले 18 नवंबर 2022 को इसका शेयर एनएसई पर महज 41.45 रुपये के प्रभावी भाव पर कारोबार कर रहा थे। तब से अबतक इसकी कीमतों में 1,311.34 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसका मतलब है कि अगर आज से 1 साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 14.11 लाख रुपये हो गया होता।
वहीं पिछले 5 साल में तो इस शेयर ने और भी अच्छे रिटर्न दिए हैं। करीब 5 साल पहले 30 नवंबर 2018 को यह शेयर एनएसई पर 17 रुपये के प्रभावी भाव पर कारोबार कर रहा था, जो अब बढ़कर 585 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह इस शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 3,341.18% का रिटर्न दिया है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में आज से 5 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते, और आज तक उन्हें निकाला नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 3,341.18 प्रतिशत बढ़कर 34 लाख रुपये होती। साथ ही वह व्यक्ति करीब 33 लाख रुपये के लाभ में होता।
स्टॉक से जुड़े अन्य पहलूओं की बात करें तो इसका 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 642 रुपये है, जबकि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 37.5 रुपये है। फिलहाल यह स्टॉक 24.4 के पीई पर कारोबार कर रहा है और इसका पिछले 5 सालों की प्रॉफिट ग्रोथ 21.1% CAGR रहा है।