NCR Market : गुरुग्राम की बंजारा मार्केट के जानें 5 राज, 90 फिसदी लोगों को नहीं है इसकी जानकारी
Gurugram Banjara Market: गुरुग्राम या गुड़गांव का बंजारा मार्केट (Banjara Market) में की साज सज्जा से जुड़ा सामान बेहद कम कीमत पर मिल जाता है। यहां इस मार्केट से जुड़े रोचक तथ्य और मिथ्स के बारे में बताया गया है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

HR Breaking News (ब्यूरो) : दिल्ली भारत की वो जगह है, जहां शॉपिंग का एक नया अनुभव मिलता है। फिर चाहे वह लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) हो या जनपथ, सरोजिनी नगर मार्केट, चांदनी चौक, करोल बाग यहां कपड़ों से लेकर फुटवियर और घरेलू सामान तक बहुत किफायती दाम पर मिलता है। कम दाम के बावजूद भी दुकानदार क्वालिटी की गारंटी देते हैं। लेकिन बात अगर होम डेकोर की करें, ताे हो सकता है कि आपको दिल्ली की गलियों में घूमना पड़े।
लेकिन गुड़गांव या गुरुग्राम के बंजारा मार्केट (Banjara Market) में आकर होम डेकोर आइटम की तलाश पूरी हो सकती है। यहां घर की साज-सज्जा से जुड़ा सामान बेहद कम कीमत पर मिल जाता है। अगर आप इस मार्केट में जाना चाहते हैं, तो हम आपको इस मार्केट से जुड़े उन रोचक तथ्य और मिथ्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो।
1990 में हुई थी बंजारा मार्केट की शुरुआत
बंजारा मार्केट (Banjara Market) 1990 के दशक में राजस्थान के नोमाडिक ट्राइब लोहारों द्वारा स्थापित किया गया था। सेक्टर 56 में स्थित इस बाजार में पहले बहुत छोटी-छोटी दुकानें थीं, लेकिन अब यह एक विशाल बाजार में तब्दील हो चुका है। होम डेकोर के मामले में यह दिल्ली का सबसे पुराना, किफायती और शानदार मार्केट है।
हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के लिए फेमस
बता दें कि बंजारा मार्केट (Banjara Market) अपने हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी के लिए जाना जाता है। यहां से आप बहुत सस्ते में शानदार आइटम और ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इन आइटम्स को देखकर किसी के लिए इनकी कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
ब्रिकी कर देगी हैरान
आपको जानकर हैरत होगी कि यहां हर दुकानदार की हर दिन 4000 से 40,000 रुपए की आय होती है। यह भारत के लोगों की औसत आय से कहीं ज्यादा है।
सातों दिन खुलता है मार्केट
मजे की बात यह है कि ये मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। इसलिए आप यहां कभी भी जा सकते हैं। खासतौर से शुक्रवार, शनिवार और रविवार इस मार्केट में जाना से बचना चाहिए। क्योंकि इन तीन दिनों में यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है।
बंजारा मार्केट के बारे में मिथ
इस मार्केट के बारे में सबसे बड़ा मिथ है कि यह घूमने के लिए एक सुरक्षित जगह है। हालांकि, यह सच नहीं है। बाजार के लोग काफी सपोर्टिव नेचर के हैं।
इस मार्केट के बारे में लोगों का मानना है कि यहां बिकने वाले सभी प्रोडक्ट नकली और घटिया होते हैं। जबकि सच यह है कि बंजारा मार्केट अपनी हाई क्वालिटी प्रोडक्ट और कम कीमत के लिए ही मशहूर है।
इतना ही नहीं, कई लोग तो यह भी मानते हैं कि बंजारा मार्केट सिर्फ पर्यटकों और विदेशियों के लिए है। लेकिन यह सच नहीं है।
कई लोग सिर्फ इसलिए बंजारा मार्केट (Banjara Market) नहीं जाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां पर दुकानदारों ने प्राइज फिक्स किए हुए हैं। हो सकता है कि कुछ दुकानों ने अपने प्राइज फिक्स किए हों, लेकिन ज्यादातर दुकानों पर आप सौदेबाजी करके सही कीमत पर चीज खरीद सकते हैं।
कैसे पहुंचे बंजारा मार्केट
बंजारा मार्केट (Banjara Market) पहुंचने के लिए आपको येलो लाइन से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रो लेनी होगी। फिर रैपिड मेट्रो के लिए इंटरचेंज करें और सेक्टर 54 या 56 चौक पर उतरें। यहां से बंजारा मार्केट तक पहुंचने के लिए आप या तो पैदल या लोकल ऑटो ले सकते हैं।