home page

Neeraj Bajaj : इस शख्स ने खरीदा देश का सबसे महंगा फ्लैट, इतनी कीमत में तो आ जाते कई सौ घर

मुंबई में बिका देश का सबसे महंगा पेन्ट हाउस, इसे खरीदने वाला भी कोई आम इंसान नहीं ,कितने में बिका और किसने खरीदा, आइये डिटेल में जानते है।  

 | 
खरीद लिया देश का सबसे महंगा पेन्ट हाउस

HR Breaking News, New Delhi : सितारों और सपनों का शहर मुंबई एक बार फिर से चर्चा में है। हो भी क्यों ना, मुंबई में बिका है देश का सबसे मंहगे फ्लैट। इस फ्लैट की कीमत ने आम से लेकर खास तक में खलबली मचा दी है। साउथ मुंबई के वालकेश्वर इलाके में रेजिडेंशियल रियल एस्टेट लोधा मालाबार पैलेस में 252 करोड़ रुपये में एक पेंटहाउस फ्लैट बिका है। आप बिल्कुल सही बढ़ रहे हैं, ढ़ाई सौ करोड़ से अधिक कीमत में फ्लैट बिका है। जाहिर है कि फ्लैट खरीदने वाला कोई आम इंसान नहीं होगा। जाने-माने उद्योगपति और बजाज ग्रुप के प्रमोटर नीरज बजाज ( Neraj Bajaj) ने 252 करोड़ रुपए में ट्रिपलएक्स फ्लैट खरीदा है।

Aadhaar Card Update : आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना तो जल्दी से निपटा लें ये काम

देश का सबसे महंगा फ्लैट

बजाज ग्रुप के नीरज बजाज ने देश का सबसे महंगा फ्लैट खरीदा है। इससे पहले वेलस्पन ग्रुप (Welspun Group) के बीके गोयनका (BK Goenka) ने मुंबई में ही 240 करोड़ रुपये में पेंटहाउस खरीदा था। अब इससे भी महंगा फ्लैट खरीदकर नीरज बजाज देश के सबसे महंगे फ्लैट के मालिक बन गए हैं। बजाज और मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के बीच 18000 स्क्वायर फीट की फ्लैट की डील हो गई है।

PM Kisan: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एलान सुन ख़ुशी से उछल पड़े किसान

कौन हैं नीरज बजाज

बजाज ग्रुप के प्रमोटर्स नीरज बजाज एशिया के अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। उनका जन्म साल 1954 में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई थी। सिडेनहैम कॉलेज ने उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एमबीए किया है। बजाज समूह की कमान उनके पास है। बजाज ग्रुप के तहत आने वाले स्टेनलेस स्टील प्रोडक्शन कंपनी मुकंद लिमिटेड के चैयरमैन और एमडी नीरज बजाज हैं। इसके अलावा बजाज ऑटो, बचराज एंड कंपनी और जमनालाल संस की कमान भी नीरज बजाज के पास है। बजाज ऑटो, बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) और जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) इन सबकी कमान नीरज बजाज के हाथों में है।

Gold Price Today : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा फिर भी ग्राहक है फायदे में, यहां चैक करें आज के लेटेस्ट प्राइस

टेनिस प्लेयर हैं नीरज बजाज

नीरज बजाज कारोबार के साथ-साथ खेल के मैदान में भी अपना जलवा दिखाते हैं। वो टेबल टेनिस के चैंपियन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने 4 बार चैंपियनशिप जीती है। सात बार उन्होंने टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। खेल के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिला है। बजाज समूह में 50 हजार से अधिक कर्मचारी है। कंपनी का मार्केट कैप 900,000 करोड़ रुपये का है। अगर नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबित उनका नेटवर्थ 65000 करोड़ रुपये है।