home page

20 रुपये के नए नोट होंगे जारी, RBI ने बताया- पुराने वाले चलेंगे या नहीं

RBI - भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। बता दें कि इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 20 रुपये के बैंक नोटों के समान ही है।' ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पुराने नोटों का क्या होगा...जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
20 रुपये के नए नोट होंगे जारी, RBI ने बताया- पुराने वाले चलेंगे या नहीं

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे। नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 20 रुपये के नोटों जैसा ही रहेगा।

RBI ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए सभी 20 रुपये के नोट वैध मुद्रा *legal tender) बने रहेंगे, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। यह बदलाव RBI के गवर्नर बदलने के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है।

आरबीआई ने एक सूचना जारी की है जिसमें कहा गया है, 'भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 20 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 20 रुपये के बैंक नोटों के समान ही है।' इसका मतलब है कि नया नोट देखने में पुराने नोट जैसा ही होगा और पुराने नोट भी चलन में यथावत बने रहेंगे। (Indian currency)

20 रुपये के पुराने नोट मान्य होंगे-

आरबीआई (RBI News) ने स्पष्ट किया है कि 20 रुपये के सभी पुराने नोट मान्य रहेंगे, भले ही उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर हों। नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया है जो आरबीआई नेतृत्व में बदलाव के बाद होती है। इससे पुराने नोटों की वैधता या मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ता है। (RBI New Update)

आरबीआई (Reserve Bank Of India) सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए समय-समय पर नोटों में बदलाव करता है। हालांकि, आपके पुराने नोट (old note) हमेशा मान्य रहेंगे, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। आपके पास रखे 20 रुपये के नोट वैसे ही लेनदेन में प्रयोग होंगे जैसा कि आप करते आए हैं।