home page

New Rules : 1 तारीख से बदल जाएंगे टैक्स और बैंकिंग से जुड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

New Rules : हर महीने की पहली तारीख अपने साथ कई तरह के बदलाव लेकर आती है। इस महीने की शुरूआत में भी आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। जिनमें बैंकिंग और टैक्स से जुड़े कई बड़े बदलाव शामिल है। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा... आइए नीचे खबर में जान लेते है और क्या-क्या बदलाव हो सकते है-

 | 
New Rules : 1 तारीख से बदल जाएंगे टैक्स और बैंकिंग से जुड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

HR Breaking News, Digital Desk- (1 July 2025 New Rules) 1 जुलाई 2025 से बैंकिंग और टैक्स से जुड़े कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें आयकर रिटर्न (ITR) की तारीख का बढ़ना, पैन कार्ड के लिए आधार का अनिवार्य होना, और SBI व HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव शामिल हैं। 

इसके अतिरिक्त, ICICI बैंक के ATM और नकद लेनदेन पर नए शुल्क भी लगेंगे। ये सभी बदलाव आम खाताधारकों, क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं और करदाताओं को सीधे प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं 1 जुलाई से क्या-क्या बदल रहा है और इसका आपके पैसे पर क्या असर होगा।

नया PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार जरूरी-

1 जुलाई 2025 से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना और उसका वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। यह नियम डिजिटल वेरिफिकेशन और टैक्स अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। अभी तक पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र से भी पैन कार्ड बन जाता था, लेकिन अब आधार की अनिवार्यता से प्रक्रिया और भी सुदृढ़ हो जाएगी।

SBI कार्ड्स पर हवाई दुर्घटना बीमा बंद-

SBI कार्ड के कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला हवाई दुर्घटना बीमा (Air Accident Insurance) 15 जुलाई 2025 से बंद हो रहा है। SBI Card ELITE, Miles ELITE, और Miles PRIME पर मिलने वाला 1 करोड़ का रुपये बीमा अब नहीं मिलेगा। SBI PRIME और PULSE पर मिलने वाला ₹50 लाख का बीमा भी खत्म किया जा रहा है। अगर आप इन कार्ड्स (cards) का इस्तेमाल ट्रैवल के लिए करते हैं, तो यह आपके लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है।

ITR भरने की तारीख 31 जुलाई से बढ़कर 15 सितंबर हुई-

जो लोग वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करना चाहते हैं, उनके लिए एक राहत की खबर है। अब उन्हें 31 जुलाई की जगह 15 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया है। हालांकि, सलाह दी जा रही है कि अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें। समय से रिटर्न फाइल करने पर पोर्टल (portal) की भीड़ और तकनीकी गड़बड़ियों से बचा जा सकता है।

SBI कार्ड पर न्यूनतम पेमेंट (MAD) का नया फॉर्मूला-

SBI कार्ड ने क्रेडिट कार्ड बिल के न्यूनतम पेमेंट ड्यू (Minimum Amount Due – MAD) की कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया है।

नया फॉर्मूला (15 जुलाई से)

GST + EMI

100% फीस और चार्जेस

]100% फाइनेंस चार्ज

बकाया अमाउंट का 2% (रिटेल खर्च + कैश एडवांस)

कोई भी ओवरलिमिट अमाउंट

पहले 5 प्रतिशत का नियम था, अब 2 प्रतिशत हो गया है, लेकिन बाकी चार्जेज का पूरा पेमेंट MAD में जोड़ा जाएगा। इससे आपका मंथली बिल थोड़ा बढ़ सकता है। सिर्फ MAD चुकाने से ब्याज जारी रहेगा। पूरी रकम चुकाना बेहतर होता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड पर नए ट्रांजेक्शन चार्ज-

1 जुलाई से HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ खर्चों पर अतिरिक्त 1% चार्ज जोड़ने का फैसला किया है।

नए चार्ज ये होंगे-

रेंट पेमेंट पर 1% (₹4,999 तक की सीमा)

10,000 रुपये मंथली माह से ज्यादा के स्किल-गेमिंग खर्च पर 1%

50,000 रुपये मंथली से ज्यादा के यूटिलिटी बिल (बीमा को छोड़कर) पर 1%

10,000 रुपये मंथली से ज्यादा के वॉलेट लोड पर 1%

बीमा प्रीमियम पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन अधिकतम सीमा 10,000 प्वाइंट प्रति माह होगी।

ICICI बैंक के सर्विस चार्ज में बदलाव-

ATM ट्रांजेक्शन

ICICI ATM से पहले 5 फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हर महीने फ्री होंगे। इसके बाद 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लगेगा।

नॉन-ICICI ATM (मेट्रो सिटी): 3 फ्री ट्रांजेक्शन, फिर 23 रुपये चार्ज

नॉन-ICICI ATM (नॉन-मेट्रो): 5 फ्री ट्रांजेक्शन

इंटरनेशनल ATM से कैश निकालने पर ₹125 और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज लगेगा।

IMPS ट्रांसफर चार्ज

ट्रांजेक्शन अमाउंट के हिसाब से 2.5 से 15 रुपये तक का चार्ज लागू होगा।

कैश ट्रांजेक्शन (शाखा या CRM पर):

हर महीने 3 फ्री ट्रांजेक्शन

इसके बाद 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन

थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन की सीमा: 25,000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन