Noida Property Price : नोयडा के इस इलाके में 3 लाख रुपये प्रतिमीटर प्रतिमीटर है प्लॉट की कीमत, जानिये कहां है सबसे सस्ती प्रोपर्टी
Noida me sasti property : देशभर में बढ़ रही महंगाई का असर प्रॉपर्टी के रेटों पर भी पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। अगर नोयडा (Property Rates In NCR) के प्रोपर्टी रेटों के बारे में बात करें तो नोयडा में प्रोपर्टी के रेट काफी ज्यादा हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर आप सस्ते में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि नोयडा में प्रॉपर्टी के दामों के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। साल दर साल बड़े शहरों में खासतौर से प्रॉपर्टी के रेटों में उछाल देखने को मिला है। ऐसा बहुत कम ही हुआ है कि प्रॉपर्टी के रेटों में गिरावट आई हो। ऐसे में नोयडा जैसे बड़े शहर में महंगे और सस्ते प्लॉटों आ विकल्प अपने आप में सबसे अलग है। यहां कई बड़े इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट (Noida me property ke rate) काफी ज्यादा हो गए हैं तो कई जगह सस्ते भी हैं। ऐसे में अगर आप नोयडा में प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। अगर आप इन इलाकों में प्रॉपर्टी को खरीदते हैं तो आपके काफी पैसे बच सकते हैं और प्रॉपर्टी में निवेश करना भी आपके मुनाफेदार हो सकता है।
ये भी पढ़ें - DA merger : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में होगा मर्ज, जानिये क्या है सरकार का मूड
नोयडा के इन इलाकों में हाई हैं प्रॉपर्टी के रेट-
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी नोयडा से सटे एरिया में पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी के रेटों (Property Rate in Noida NCR) में तेजी देखने को मिल रही है। यहां पर जमीन सोने के भाव में बिक रही है। लोगों के लिए छोटी सी जमीन का टुकड़ा खरीदना भी मुश्किल हो रहा है। यहां पर प्लॉट (100 gaj plot pirce in Noida) खरीदना और उसमें रहना एक बहुत बड़ा चेलेंज बन चुका है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की वजह से भी यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों में तेजी देखने को मिल रही है।
पिछले 30 सालों से लगातार बढ़ रहे हैं प्रॉपर्टी के रेट-
पिछले 30 सालों से नोयडा और ग्रेटर नोयडा में प्रॉपर्टी (latest property price) के रेटों में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। नोयडा में 2020 से पहले यानी कोविड काल से पहले जो जमीन 50 हजार मीटर के भाव मिल जाया करती थी आज उसी प्रॉपर्टी के रेट 1 लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक या फिर उससे भी ज्यादा हो गया है।
नोयडा का सबसे महंगा एरिया सेक्टर 15ए है। यहां पर साढ़े तीन लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये प्रतिमीटर के भाव से प्लॉट मिल रहे हैं। अगर कमर्शियल ऐरिया की बात करें तो सेक्टर 104 हाजीपुर, उससे सटे हुए रिहायशी सेक्टर 100, 99, 98 और आस पास वाले एरिया में सबसे मंहगी प्रॉपर्टी (Expensive property in Noida) मिल रही है। इसके साथ ही में नोयडा के किसी भी सेक्टर में 1 लाख रुपये प्रति मीटर से कम जमीन कहीं भी नहीं हैं।
इन इलाकों में मिल रही है सस्ती प्रॉपर्टी-
ग्रेटर नोयडा वेस्ट चार मूर्ति, एक मूर्ति और तीन मूर्ति एरिया के आसपास जो भी सेक्टर लगते हैं, वहां पर भी जमीन के रेट डेढ़ से दोगुने हो गए हैं। ग्रेनो ईस्ट या फिर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आस पास की जमीन के रेटों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोरोना से पहले जिस जमीन का भाव 70 से 80 हजार रुपये था आज वहीं प्रॉपर्टी डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत में मिल रही है। गांव के लाल डोरे जमीन की बात के रेटों के बारे में बात करें तो फिलहाल यहां पर जमीन सस्ते दामों में मिल रही है। इसके साथ ही में हाईवे की प्रॉपर्टी या किसी बड़े प्रोजेक्ट के पास की प्रॉपर्टी डेढ़ लाख से 2 लाख या इससे अधिक प्रति मीटर का रेट चल रहा है।
जानिये क्यों लगातार बढ़ रहे हैं प्रॉपर्टी के रेट-
दिल्ली- एनसीआर व नोयडा में प्रॉपर्टी के रेट (Property Rate in Delhi NCR) लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से इसके पास लग रहे इलाकों में भी प्रॉपर्टी के रेटों में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली के प्रॉपर्टी रेटों को देखते हुए दिल्ली वासियों ने नोएडा (3 Bedroom price in Noida) की तरफ मूव करना शुरू कर दिया है। यहां पर बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाएं बढ़ने के कारण लगातार बढ़ रही डिमांड की वजह से भी यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली जैसे जैसे कन्जेस्टेड होती जा रही है, लोग वहां से निकलकर नोयडा (Grater Noida property price), फरीदाबाद और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं।
2022 में आया जबरदस्त उछाल-
ये भी पढ़ें - cheque bounce case : चेक बाउंस मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, चेक से लेनदेन करने वाले जरूर जान लें
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का मानना है कि नोयडा में प्रॉपर्टी के रेट (Noida me property ki kimaat) सेक्टर 143, 250, 151 में 40 से 50 प्रतिशत की औसत दर से बढ़ रहे हैं। जबकि, आज से दस साल पहले सेक्टर 108 और उसके आसपास 1 लाख रुपये प्रति मीटर के रेट के हिसाब से प्लॉट मिल रहे थे। 2018 तक प्रॉपर्टी (Real Estate bussines in Noida) के रेट सिर्फ 50 हजार ही बढ़े थे लेकिन 2022 में ये 2 से ढाई लाख प्रति मीटर हो गया। यह पिछले कुछ समय में एकदम आया बड़ा उछाल है।