FD नहीं, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिल रहा बंपर ब्याज, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने जून में लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 1% की कटौती की है, जिससे यह अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इस कदम से बैंकों ने लोन और एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं। नतीजतन, कर्ज की ईएमआई (EMI) कम हो गई है, लेकिन एफडी पर मिलने वाला रिटर्न (return) भी घट गया है। इसका सबसे ज्यादा असर वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) पर पड़ा है, क्योंकि उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा एफडी ब्याज पर निर्भर करता है।
ऐसे में अगर आप भी एफडी पर कम ब्याज से परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको Post office की एक शानदार सेविंग स्कीम (saving scheme) के बारे में बता रहे हैं। उस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD)। इस स्कीम में निवेश कर आप बैंक एफडी से अधिक ब्याज पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास स्कीम के बारे में।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली यह एक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (fixed deosit scheme) है। इसमें आप 1,2,3 और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। यह योजना सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरें -
अवधि ब्याज दर
1 वर्ष 6.9% प्रति वर्ष
2 वर्ष 7.0% प्रति वर्ष
3 वर्ष 7.1% प्रति वर्ष
5 वर्ष 7.5% प्रति वर्ष (80C के तहत टैक्स छूट)
कौन कर सकता है निवेश?
देश का कोई भी वयस्क नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। वहीं, 3 एडल्ट एक साथ मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलकर इसमें निवेश कर सकते हैं। माता–पिता अपने बच्चों के नाम पर इस निवेश योजना में निवेश कर सकते हैं।
कितने से शुरू कर सकते हैं निवेश?
यह एक आकर्षक बचत योजना है जहां आप सिर्फ ₹1000 से शुरुआत कर सकते हैं और ₹1000 के गुणकों में असीमित राशि जोड़ सकते हैं। इस पर वार्षिक ब्याज मिलता है। 5 साल की TD (टर्म डिपॉजिट) में निवेश करने पर आपको धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा।
खाता परिपक्वता की तारीख से निर्धारित समय के भीतर बढ़ाया जा सकता है-
1 वर्ष की TD: 6 महीने में
2 वर्ष की TD: 12 महीने में
3 और 5 वर्ष की TD: 18 महीने में
खाता खोलते समय ही एक्सटेंशन का अनुरोध किया जा सकता है। बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र और पासबुक संबंधित डाकघर में देना होगा। मूल ब्याज दर जो परिपक्वता के दिन लागू थी, वही एक्सटेंशन अवधि पर लागू होगी।
समयपूर्व पैसे की निकासी-
खाता खोलने की तारीख से 6 महीने से पहले निकासी नहीं की जा सकती। अगर खाता 6 महीने से 1 वर्ष के बीच बंद किया जाए, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (post office saving account) की ब्याज दर लागू होती है।