खराब CIBIL Score के कारण बैंक से नहीं मिल रहा लोन, इन 5 तरीको से कर सकते हैं पैसों का इंतजाम

HR Breaking News - (Credit Score)। सिबिल स्कोर के जरिए व्यक्ति की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री का पता चलता है। लोन लेने के मामले में सिबिल स्कोर को विश्वसनीयता का मापदंड मानते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और इसके चलते आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि सिबिल स्कोर खराब (low cibil score loan) होने के बावजूद आप मुश्किल समय में अपने लिए पैसों का जुगाड़ कहां से कर सकते हैं।
NBFC से ले सकते हैं लोन-
अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है और सिबिल स्कोर खराब है तो खराब सिबिल स्कोर के चलते बैंक आपको बैंक आपको लोन देने से इंकार कर रहा है। तो आप NBFC (Non-bank financial institution) में आवेदन कर सकते हैं। कम सिबिल स्कोर होने के बावजूद आप NBFC से लोन ले सकते हैं। हालांकि, बैंकों के मुकाबलें इसकी ब्याज दरें ज्यादा होती हैं। इसलिए जब भी लोन लें तो पहले इंटरेस्ट रेट ( Loan interest rate) को जरूर चैक कर लें।
इमरजेंसी में ज्वाइंट लोन आएगा काम-
इसके अलावा लोन लेने के लिए आप अन्य ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर कम (Bad Cibil Score) है तो आप लोन लेने के लिए जॉइंट लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं। लोन लेने के लिए आप चाहे तो किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं। अगर आपके गारंटर या जॉइंट लोन (Joint Loan) होल्डर सिबिल स्कोर बेस्ट है तो आप आसानी से Joint Loan का फायदा ले सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपकी को-एप्लीकेंट महिला है, तो इसके लिए आपको ब्याज दरों में कुछ छूट का लाभ भी मिल जाता है।
ले सकते हैं गोल्ड लोन-
आज के समय में आप जानते ही है कि गोल्ड में इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अगर आपके पास सेविंग के तौर पर गोल्ड या बिस्किट आदि हैं, तो आप इमरजेंसी में इसके बदले भी लोन ले सकते हैं। गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) की श्रेणी में रखा जाता है। गोल्ड लोन (Gold loan kaise le) में ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन भी नहीं होता है और इस लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर भी नहीं देखा जाता है। गोल्ड के जरिए आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 प्रतिशत तक लोन आसानी से मिल जाता है। या यूं कहलें की एक तरह से आपको लोन लेने के लिए अपने गोल्ड को गिरवी रखना होता है।
पीपीएफ अकाउंट के जरिए ले सकते हैं लोन-
इसके साथ ही आपके पास अन्य ऑप्शन मौजुद है। अगर आपने पहले से कोई FD कराई हुई है, या फिर LIC या PPF जैसी स्कीम्स (Loan on Deposit Schemes) में निवेश किया है, तो इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर आप इनके जरिए लोन ले सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ रूल्स को फॉलो करना होगा। नियम के अनुसार इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर ही लोन दिया जाता है। इसके साथ ही जितना लोन मिलता है, उसे चुकाने के लिए निर्धारित समय सीमा दी जाती है। अगर आप पीपीएफ अकाउंट (PPF Account se loan) कम से कम एक फाइनेंशियल ईयर जितना पुराना है, तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यह लोन आपका अप्रूव भी हो सकता है।
इस तरीके से भी ले सकते हैं लोन-
कुछ ऐसी कंपनियां भी होती है तो वित्तीय सेवाएं देने के लिए सैलरी एडवांस (Advance Salary Loan) के रूप में लोन प्रोवाइड कराती है। इस लोन को लेने के लिए भी आपको ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस से होकर नहीं गुजरना पड़ता है। ये लोन सिर्फ आपकी सैलरी (Benefits of Advance Salary Loan) का तीन गुना तक हो सकता है।
आप इसे एक तरह का पर्सनल लोन मान सकते हैं। यह लोन आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप निश्चित समय में ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। अगर आप सैलरी एडवांस लोन (salary advance loan) लेते हैं तो इसको आपको आमूमन 15 साल के अंदर ही चुकता करना होता है।