home page

Old Note : आपके पास है ये खास नंबर वाला नोट तो कमा लेंगे 3 लाख, जान लें बेचने का तरीका

आज हर कोई अमीर बनाना चाहता है और ऐसे में लोग लाखों रुपये कमाने के तरीके ढूंढ़ते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसे ही तरीके की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बहुत से लोग हैं जिन्हें पुराने और दुर्लभ नोट इकट्‌ठे करने का शौक होता है। आज हम आपको एक ऐसे खास नोट के बारे में बताएंगे। जिसे तीन लाख रुपये में बेचा जा सकता है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 
Old Note : आपके पास है ये खास नंबर वाला नोट तो कमा लेंगे 3 लाख, जान लें बेचने का तरीका 

HR Breaking News (ब्यूरो)। कई लोग बिना कुछ किए घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आप भी इसका तरीका खोज रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। अगर आपके पास 10, 20, 50 या 100 रुपये जैसे कोई भी नोट हों और उसमें 786 का नंबर (Rare Note) दिया गया हो तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कमाई कैसे करें। बता दें ऐसे नोट को सेल करने के लिए कई वैबसाइट्स मौजूद हैं।


कई लोग करते हैं पुराने नोटों का कलेक्शन


कई लोगों को पुराने नोट (old note) और कॉइंस की कलेक्शन करने का काफी शौक होता है। आपको बता दें, पुराने नोट और सिक्कों को बेच कर पैसा भी कमाया जा सकता है। अगर आप भी 786 नंबर वाला नोट बेचना चाहते हैं तो ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल (old note sale) कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर कई लोग पुराने नोट बेचते और खरीदते हैं।


786 नंबर को माना जाता है लकी


भाग्य में बहुत सारे लोगों का विश्वास होता है। बहुत सारे लोग किसी खास रंग, नंबर को या कपड़े को अपने लिए लकी मानते हैं। उसी तरह 786 नंबर को भी बहुत लकी माना जाता है। इसे बहुत लोग शुभ मानते हैं। इसलिए ऐसे नोटों को वे संभाल कर रखना चाहते हैं।
786 सीरीज (786 Number Note) के नोट आप Ebay पर सेल कर सकते हैं। Ebay की वेबसाइट पर आप इस नंबर वाले 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं। आपको पहले ऐसे नोटों की तस्वीर खींचनी है और वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बनाकर इसे पोस्ट करना होगा। यहां कीमत के अनुसार उसकी लिस्टिंग करनी होगी।

जानिये कैसे ऑनलाइन बेच सकते हैं नोट- 

पहले आपको www.ebay.com पर क्लिक करना होगा।
होमपेज पर रजिस्टर करके क्लिक करें और स्वयं को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें।
अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें। Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं।
नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं।

खास नंबर वाले नोट को बेचकर कमा लेंगे 3 लाख -


बता दें Ebay वेबसाइट पर गिने चुने नोटों की बोली लगाई जाती है। इसमें कोई भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है। आप अपने 786 वाले नोट की कीमत खुद से तय कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस तरह के नोट की कीमत 3 लाख रुपये तक लगाई गई है।