home page

Old Note : लाखों में बिके 10-10 रुपये के ये दो नोट, जानिये खासियत

sell old notes and coins - भारतीय करेंसी का इतिहास काफी पुराना है पुराने समय में चलने वाले बहुत से नोट और सिक्के आज चलन से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इन नोट और सिक्कों की आज लाखों में कीमत है। हाल ही में लंदन में हुई एक नीलामी में दो 10 -10 रुपये के भारतीय नोट लाखों रुपये में बिके हैं। अगर आपके पास भी कुछ ऐसे ही खास नोट हैं तो इन्हें बेचकर रातोंरात अमीर बन सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Old Note : लाखों में बिके 10-10 रुपये के ये दो नोट, जानिये खासियत

HR Breaking News (ब्यूरो)। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में दुनियाभर के कई देशों के बैंक नोटों की नीलामी हुई. इस नीलामी में अलग-अलग देशों के सालों पुराने नोट बेचे गए. इस नीलामी में भारत के भी कई बैंक नोट थे. इसमें 10-10 रुपये के दो भारतीय नोटों (Indian notes) की नीलामी भी हुई. खास बात ये है कि इन नोटों की बोली 2.7 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है, लेकिन ये इससे भी कहीं ज्यादा कीमत पर बिके हैं.

बैंक नोटों की ये नीलामी मेफेयर में नूनन्स करवा रही है. ये संस्था 1990 के दशक से पुराने नोटों (old indian notes for sale), सिक्कों, गहने-जवाहरातों और मेडल्स की नीलामी करवाती आ रही है.

इस नीलामी में वैसे तो भारत के कई बैंक नोट हैं, लेकिन सबसे खास 10-10 रुपये के दो नोट हैं. ये दोनों ही नोट 106 साल पुराने हैं.
इनमें से 10 रुपये का एक नोट 6,500 पाउंड यानी 6.90 लाख रुपये और दूसरा नोट 5,500 पाउंड यानी 5.80 लाख रुपये में बिका है.

Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश, ज्यादा हुआ तो आ जाएगी आयकर विभाग की टीम

इन नोटों में क्या है खास?

10-10 रुपये के ये दो नोट कई मायनों में खास हैं. ये दोनों नोट एसएस शिराला नाम के जहाज के मलबे से मिले थे, जिसे जर्मनी की पनडुब्बी ने टॉरपीडो लॉन्च कर डुबो दिया था.

एसएस शिराला ब्रिटिश जहाज था, जो शराब, मुरब्बा और गोला-बारूद लेकर बंबई (अब मुंबई) से लंदन जा रहा था. 2 जुलाई 1918 को जर्मनी के टॉरपिडो की चपेट में आने से आयरिश तट के पास ये जहाज डूब गया था. 
इस जहाज के मलबे से ही 10-10 रुपये के ये दो नोट बरामद हुए थे. ये दोनों नोट 25 मई 1918 को ही जारी हुए थे. इन नोटों पर गवर्नर के साइन भी नहीं हैं.


इतने महंगे क्यों बिके?

नूनन्स ऑक्शन से जुड़ीं थॉम्सिना स्मिथ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्होंने ऐसे रेयर बैंक नोट (old indian currency auction) कभी नहीं देखे. इन नोटों के बारे में तभी पता चला जब बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सोशल मीडिया पर 1918 में हुई इस दुर्घटना के बारे में बताया था.

उन्होंने बताया कि ये दोनों ही नोट अच्छी स्थिति में है, क्योंकि इन्हें अच्छी तरह से कसकर बंडल में रखा गया होगा, तभी ये समंदर के पानी में भी सही सलामत रहे. इसके अलावा इसका कागज भी बेहतरीन क्वालिटी का है.

स्मिथ ने बताया कि जहाज के डूबने के बाद 5, 10 और 1 रुपये के भी कई सारे नोट तैर रहे थे. ये वो नोट थे जिनपर किसी गवर्नर ने साइन तक नहीं किए थे. ज्यादातर नोटों (old indian notes sale) को नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ नोट बचे रहे. 10-10 रुपये के ये दो नोट भी उन्हीं में से एक हैं.


100 रुपये के इस नोट की भी होगी नीलामी

बैंक नोट की इन नीलामी में सिर्फ 10-10 रुपये के नोट ही खास नहीं हैं, बल्कि एक 100 रुपये का नोट भी है. इस नोट की नीलामी भी जल्द ही होने जा रही है.

Gold Rate : धड़ाम गिरा सोना, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट

पीटीआई के मुताबिक, अंग्रेजों के जमाने के इस 100 रुपये की नोट (old india note) की नीलामी 4,400 से 5,000 पाउंड के बीच की जा सकती है. भारतीय करेंसी के हिसाब से ये रकम 5 लाख रुपये से ज्यादा बैठती है.

100 रुपये के इस नोट पर कलकत्ता में गवर्नर ने साइन किए थे. इस नोट की खास बात ये है कि इस पर हिंदी और बंगाली समेत कई भारतीय भाषाओं में रकम लिखी गई है.