home page

Onion and Pulses Price : यूपी में टमाटर सस्ता हुआ तो अब प्याज और दाल पहुंची सातवें आसमान, 60 प्रतिशत बढ़े रेट, अभी और भी होंगे महंगे, पहले ही कर लें खरीदारी

Onion and Pulses Price : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि एक और जहां यूपी में टमाटर सस्ते हुए तो वहीं प्याज और दाल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि 60 प्रतिशत रेट में बढ़ोतरी की गई है। अभी और महंगे होने के आसार है...
 | 
Onion and Pulses Price : यूपी में टमाटर सस्ता हुआ तो अब प्याज और दाल पहुंची सातवें आसमान, 60 प्रतिशत बढ़े रेट, अभी और भी होंगे महंगे, पहले ही कर लें खरीदारी

HR Breaking News, Digital Desk- त्योहारों से पहले खाद्यान्न 60 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। मसालों के भाव भी 55 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं। पिछले 20 दिनों में तेजी से महंगाई बढ़ी है। दाल, चावल, चीनी, मसाले के भाव बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। थोक व्यापारियों के अनुसार भाव बढ़ने का मुख्य कारण चार माह के अंदर हुई अत्यधिक बारिश को माना जा रहा है। इस कारण देश के कई हिस्सों में फसलें खराब हुई हैं।

टमाटर सस्ता होने से अभी लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि अब हर चीज के रेट बढ़ने से लोग परेशान हैं। चीनी के दाम 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 4200 रुपये हो गए हैं। चावल के दाम में भी 10 से 20 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है।

दालों के साथ साथ मसालों के दामों में भी वृद्धि हुई है। जीरा 600 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 700 रुपये प्रति किलो और लौंग 800 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1400 रुपये पहुंच गया है।


 


सदर मंडी व्यापारी गौरव ने बताया कि 20 अगस्त के बाद खाद्यान्न में थोड़ी वृद्धि शुरू हुई, जो अब 10 सितंबर तक काफी बढ़ गई है। मंडी व्यापारी अंकित गुप्ता ने बताया कि दाल, चावल, चीनी के बाद अब मसालों में काफी तेजी आ गई है।

प्याज के भी बढ़ रहे भाव-
टमाटर के राहत देने के बाद अब प्याज की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। पिछले 20 दिनों में प्याज के रेट 50 प्रतिशत बढ़ गए हैं, जो लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं।

बोलीं महिलाएं-
सब्जी, दाल, चावल और चीनी के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में आम आदमी क्या खाएगा और क्या बचाएगा। 



रोजमर्रा में खाए जाने वाली चीजों के दाम से उछाल से महीने का हिसाब गड़बड़ा गया है। अब तो राशन लेने से पहले हिसाब लगाना पड़ रहा है।

सरकार को आम आदमी के रोज के दाल, चावल, चीनी और सब्जियों की महंगाई पर ध्यान देना चाहिए, ताकि उनको भी राहत मिले।

सरकार को दैनिक चीजों की महंगाई कम करनी चाहिए, ताकि उनका हिसाब न बिगड़े।