Onion Price Hike : प्याज के भाव ने बना दिया रिकॉर्ड, चेक करें आज का मंडी भाव
HR Breaking News, Digital Desk- महाराष्ट्र में भले ही सोयाबीन के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन प्याज के दाम (Onion Price) का रिकॉर्ड बन रहा है. पुणे की इंदापुर मंडी के बाद अब रायगढ़ की पेण मंडी में भी दाम 4200 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. यहां 26 जून को 210 क्विंटल प्याज की आवक हुई. कम आवक की वजह से न्यूनतम दाम भी 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया.
उधर, रामटेक मंडी में सिर्फ 10 क्विंटल प्याज की आवक हुई और दाम 4200 रुपये रहा. किसानों को ज्यादातर मंडियों में 3000 से 3500 रुपये तक का दाम मिल रहा है, जिससे किसान खुश हैं. वो अब सिर्फ यह चाहते हैं कि सरकार फिर से प्याज की निर्यातबंदी न करे, जिससे कि दाम में गिरावट न आए.
राज्य की अधिकांश मंडियों में प्याज की आवक काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार सिर्फ पांच मंडियों में प्याज की आवक 10 हजार क्विंटल से अधिक हुई. कई मंडियों में 10, 20 और 100 से 200 क्विंटल तक की ही आवक रह गई है. जहां सोलापुर मंडी में 50 हजार से 1 लाख क्विंटल तक की आवक होती थी वहीं पर 26 जून को यहां सिर्फ 12517 क्विंटल प्याज की आवक हुई.
अब किसान खेती देंगे जोर-
किसानों को पिछले दो-तीन साल से प्याज का दाम बहुत कम मिल रहा था. कहीं सिर्फ 1 रुपये किलो तो कहीं 10 रुपये तक का दाम मिल रहा था, इसलिए किसानों ने प्याज की खेती बहुत कम कर दी थी. लेकिन अब दाम बहुत अच्छा मिल रहा तो किसान इस बार खरीफ सीजन में प्याज की खेती को बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (loksabha election) में नुकसान के डर से सरकार दोबारा निर्यातबंदी नहीं करेगी, इसलिए दाम ठीक मिलता रहेगा. केंद्र सरकार ने 4 मई को निर्यातबंदी खत्म कर दी थी, जिसे 7 दिसंबर 2023 से लगाया गया था. इसके बाद प्याज निर्यात होने लगा और घरेलू बाजारों में आवक कम होती गई. आवक कम होती गई तो दाम बढ़ता गया.
किस मंडी में कितना है-
खेड़ मंडी में 26 जून को 400 क्विंटल की आवक हुई. यहां प्याज़ का न्यूनतम दाम 2000,अधिकतम दाम 3000 और मॉडल दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
पुणे मंडी में 771 क्विंटल प्याज़ की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 1200, अधिकतम 2500और मॉडल प्राइस 1850 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
येओला मंडी में प्याज़ का न्यूनतम दाम 5000, अधिकतम 1300 जबकि मॉडल प्राइस 2550 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
पीमालगाँव मंडी में प्याज़ का न्यूनतम दाम 3876, अधिकतम 1000 और मॉडल प्राइस 2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
राहुरी मंडी में प्याज़ का न्यूनतम दाम 2301, अधिकतम दाम 2326 और मॉडल प्राइस 4313 रुपये प्रति क्विंटल रहा.