home page

Post Office की स्कीम में पत्नी के साथ खुलवाएं खाता, 2.5 लाख से ऊपर की होगी कमाई

Post Office - अगर आप शादीशुदा हैं, तो आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (post office schemes) में जॉइंट अकाउंट खुलवा (joint account open) सकते हैं। एक साथ निवेश करने से आप अनुशासित रहते हैं और बड़ी रकम इन्वेस्ट कर पाते हैं, जिससे बेहतर रिटर्न की संभावना बढ़ती है-

 | 
Post Office की स्कीम में पत्नी के साथ खुलवाएं खाता, 2.5 लाख से ऊपर की होगी कमाई

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office FD Scheme) भारतीय डाक सरकार-समर्थित कई छोटी बचत योजनाएं प्रदान करता है, जो जोखिम-मुक्त निवेश का अवसर देती हैं। भारत सरकार हर तिमाही इन योजनाओं पर ब्याज दरें निर्धारित करती है, जिससे ग्राहकों को सुरक्षित और स्थिर रिटर्न मिलता है। 

अगर आप शादीशुदा हैं, तो आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (post office schemes) में जॉइंट अकाउंट खुलवा (joint account open) सकते हैं। एक साथ निवेश करने से आप अनुशासित रहते हैं और बड़ी रकम इन्वेस्ट कर पाते हैं, जिससे बेहतर रिटर्न की संभावना बढ़ती है। यह आपके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट-

भारतीय डाक की टाइम डिपॉजिट (TD) को आमतौर पर पोस्ट ऑफिस FD के नाम से जाना जाता है। यह चार अवधियों में उपलब्ध है: 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल। पोस्ट ऑफिस की एफडी में न्यूनतम 1000 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

कितना मिलता है ब्याज?

पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी में 6.9 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है। 2 साल की एफडी में 7 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है। 3 साल की एफडी में 7.1 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है और 5 साल की एफडी में सबसे अधिक 7.5 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है। अगर ग्राहक चाहे, तो ब्याज सालाना रूप से ग्राहक के पोस्ट ऑफिस अकाउंट या बैंक खाते (bank Account) में जमा हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में किया गया निवेश इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स फ्री (tax free) रहता है।

एफडी ब्याज दर-

1 साल की एफडी 6.9%

2 साल की एफडी 7%

3 साल की एफडी 7.1%

5 साल की एफडी 7.5%

6 लाख के निवेश पर मिलेगा 2.70 लाख का ब्याज-

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में इस समय 7.5 प्रतिशत का शानदार ब्याज मिल रहा है। इसमें निवेश करने पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है। यदि पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं, तो वे अपनी-अपनी बचत से 3-3 लाख रुपये, कुल 6 लाख रुपये, इस एफडी में निवेश (fd invest) कर सकते हैं। 5 साल बाद उन्हें कुल 8,69,969 रुपये मिलेंगे, जिसमें 2,69,969 रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे।

News Hub