Pension Scheme : बुढ़ापे की टेंशन खत्म, इस सरकारी स्कीम में 7 रुपये के निवेश पर हर महीने मिलेगी 5000 रुपये पेंशन
Pension Scheme : यदि बुढ़ापे की पेंशन की चिंता है, तो रोजाना केवल 7 रुपये का निवेश कर इस टेंशन से मुक्ति पाई जा सकती है. दरअसल आपको बता दें कि इस सरकारी योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये की न्यूनतम गारंटी पेंशन मिलती है... याेजना से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (Atal Pension) यदि बुढ़ापे की पेंशन की चिंता है, तो रोजाना केवल 7 रुपये का निवेश कर इस टेंशन से मुक्ति पाई जा सकती है. इस सरकारी योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये की न्यूनतम गारंटी पेंशन मिलती है. अटल पेंशन योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष में 1.17 करोड़ नए अंशधारक जुड़े, जिससे कुल संख्या 7.60 लाख करोड़ को पार कर गई है. इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. (Atal Pension Scheme)
अटल पेंशन योजना-
अटल पेंशन योजना से वित्त वर्ष 2024-25 में अटल पेंशन से 1.17 करोड़ अंशधारक जुड़े. इसके साथ योजना से जुड़े अंशधारकों की संख्या 7.60 करोड़ पहुंच गयी है. वहीं योजना के तहत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 44,780 करोड़ रुपये से अधिक हो गयी हैं. अबतक इस पर औसत वार्षिक रिटर्न 9.11 प्रतिशत रहा है. खासबात ये कि पीएफआरडीए (PFRDA) के अनुसार, 2024-25 में जुड़े नये अंशधारकों में 55 प्रतिशत महिलाएं थीं.
क्या है अटल पेंशन योजना में खास-
मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए शुरू की गई एपीवाई (अटल पेंशन योजना) में, अंशधारक 60 वर्ष की आयु से अपने योगदान के आधार पर प्रति माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की गारंटीशुदा पेंशन प्राप्त करता है. अंशधारक की मृत्यु के पश्चात, यह पेंशन उसके जीवनसाथी को दी जाती है. जीवनसाथी की मृत्यु के बाद (After the death of the spouse), जमा की गई पेंशन राशि 60 वर्ष की आयु तक नामित व्यक्ति को लौटाई जाती है.
कौन ले सकता है अटल पेंशन स्कीम-
भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर स्कीम (scheme) का लाभ उठा सकता है. यह स्कीम आपके रिटारयमेंट (retirment) के बाद एक नियमित इनकम (Income) की गारंटी देता है. 18 साल से लेकर 40 साल के उम्र सीमा के कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में योजनाकर्ता के 6- साल की उम्र के बाद तय पेंशन (pension) मिलना शुरू हो जाता है.
पेंशन का कैलकुलेशन-
अटल पेंशन योजना में आप जितना निवेश करेंगे और जिस समय निवेश (invest) करेंगे उसके हिसाब से आपका पेंशन तय होता है. यानी पेंशन कितनी होगी ये आपकी उम्र पर निर्भर करता है. इसमें कम से कम आपको 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकमम 5000 रुपये पेंशन (pension) मिलेगा. अगर आप 18 साल के हैं और हर महीने सिर्फ 210 रुपये इस स्कीम में डालते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5000 रुपये पेंशन मिलेगा. वहीं प्रीमियम पर 80सी के तहत टैक्स छूट (tax exemption) भी मिलती है.