home page

NCR में इस प्रोपर्टी को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सिर्फ 3 दिन में हुआ 7200 करोड़ का सौदा

डीएलएफ ने अपने नए लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ के प्री-लॉन्च फेज में 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं. 1,113 अपार्टमेंट 72 घंटे के अंदर बिक गए.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
NCR में इस प्रोपर्टी को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सिर्फ 3 दिन में हुआ 7200 करोड़ का सौदा

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  रियल्टी सेक्टर की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में अपनी परियोजना की पेशकश से पहले (प्री-लॉन्च) 3 दिन में 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. हैरानी की बात है कि यह प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च फेज में 72 घंटों के भीतर पूरी तरह बिक गया.

 

 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं. पिछले साल मार्च में डीएलएफ ने तीन दिन में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक में 1,137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे. इनकी कीमत सात करोड़ रुपये और उससे अधिक थी.


 

गुरुग्राम सेक्टर 76 और 77 में यह प्रोजेक्ट


अब डीएलएफ ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ पेश की है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. डीएलएफ ने कहा कि इस परियोजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं.


इस परियोजना में 7 टावर में 1,113 लक्जरी आवास शामिल होंगे. इनमें चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर, आकाश ओहरी ने कहा कि तेजी से प्री-लॉन्च सेल में सारे फ्लैट बिकने से यह पता चलता है कि डीएलएफ के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की मांग बढ़ रही है.


 

ओहरी ने कहा, “बल्क बुकिंग को रोकने के लिए, प्रत्येक खरीदार को सिर्फ एक यूनिट और 50 लाख रुपये की बुकिंग राशि आवंटित की गई थी, जबकि इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 10 लाख रुपये है लेकिन इससे ज्यादा राशि ली गई. इस बिक्री का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा प्रवासी भारतीयों (NRI) से आया. 

News Hub