home page

Personal Loan : एक छोटी सी गलती की वजह से नहीं मिलेगा पर्सनल लोन, जान लें ये 5 बातें

Personal Loan Tips : जीनव में हर किसी को कभी न कभी लोन की आवश्कता जरूरज पड़ती है और ऐसे में लोग सबसे पहले पर्सनल लोन लेने की ही सोचते हैं। अन्य लोन के मुकाबले पर्सनल लोन (perosonal loan process) आसानी से मिल जाता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपकी इस छोटी सी गलती की वजह से पूरा खेल बिगड़ सकता है। बैंक आपको लोन देने से मना कर सकता है। यदि आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इन पांच बातों का ध्यान जरूर रखें। 

 | 
Personal Loan : एक छोटी सी गलती की वजह से नहीं मिलेगा पर्सनल लोन, जान लें ये 5 बातें 

HR Breaking News - (personal loan)। बैंक या फिर किसी भी संस्था से लोन लेने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है। खासकर पर्सनल लोन (Personal Loan Mistakes) के मामले में तो इस लोन से जुड़ी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपकी छोटी सी गलती की वजह से आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। पर्सनल लोन (how to take Personal Loan) लेते वक्त इन 5 बातें का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वरना बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 

सिबिल स्कोर जरूर कर लें चेक - 


आमतौर पर तो किसी भी तरह का लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि बैंक इसी के आधार पर लोन देते हैं। आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होता है उतना ही कम ब्याज पर लोन मिलता है। अगर यह ज्यादा खराब है तो लोन की अधिक ब्याज दरें चुकानी पड़ सकती है। 


अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होता है तो इसपर आपको अधिक ब्याज दर का भुगतान करना होगा। वहीं अच्छे सिबिल स्कोर (cibil score update) पर कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। उसी के मुताबिक निर्णय लेते हुए पर्सनल लोन लेना चाहिए। आप बैंकों की ब्याज को लेकर तुलना भी कर सकते हैं, जो बैंक कम ब्याज दर पर लोन देता है, वहीं से लोन लें। ब्रोकर (loan from broker) के माध्यम से लोन लेने से बचना चाहिए।


2. ब्याज दरों के बारे में हासिल करें जानकारी-


पर्सनल लोन अन्य लोन (bank loan news) की अपेक्षा आसानी से और जल्दी से मिल जाता है। ऐसे में कई बार लोग इस जल्दबाजी में ब्याज दरों पर ध्यान नहीं देते हैं और जब ब्याज दरों पर ध्यान देते हैं तो देर हो चुकी होती है। इस लिए बैंक या एनबीएफसी (NBFC) से पर्सनल लोन लेते वक्त ब्याज दरों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। नहीं तो बाद में आपको यह लोन चुकाने में बड़ी समस्या हो सकती है।


3. ईएमआई को लेकर भी इस बात का दें ध्यान-


पर्सनल लोन की ब्याज दरें (personal loan par byaj) आमतौर पर ज्यादा ही होती हैं। इस वजह से इसकी ईएमआई को लेकर पहले ही क्लियर कर लेना चाहिए कि यह कितनी बनने वाली है। इसके अलावा ये भी सुनिश्चित कर लें कि जो ईएमआई (Loan EMI rules) बन रही है, उसे आप चुकाने में सक्षम हैं या नहीं। इसके बाद ही आगे कोई कदम उठाना चाहिए।


4. लंबी अवधि के लिए लोन लेने का प्रभाव-


पर्सनल लोन की लंबी अवधि का मतलब है कि आपको भुगतान भी ज्यादा कराना होगा। इसमें ईएमआई (personal loan EMI) की राशि कुछ कम हो सकती है लेकिन पूरे लोन पीरियड में रिपेमेंट (loan repayment) की गई ईएमआई की कैलकुलेशन करेंगे तो यह बहुत ज्यदा पड़ेगी।


5. बैंक से भुलकर भी न छिपाएं ये जानकारी- 


जब भी बैंक से लोन लें तो बैंक (bank news) अधिकारी को मांगी गई सभी डिटेल्स सही से दें। वित्तीय मामलों में कुछ छुपाने से आपका लोन रिजेक्ट (loan reject hone ke karn) किया जा सकता है। अगर आपने कहीं और से लोन लिया हुआ है तो इस बारे में भी स्पष्ट तौर पर बताएं।  अगर बाद में आपकी देनदारियों के बारे में बैंक को जानकारी हासिल होती है तो पर्सनल लोन (personal loan news) रिजेक्ट किया जा सकता है।