home page

Personal loan : इन बैंकों में मिल रहा बेहद सस्ता पर्सनल लोन, चेक करे ब्याज दरें

personal loan rates of banks : पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन कहना भी गलत नहीं होगा। इमरजेंसी में पैसों की जरूरत  पड़ने पर व्यक्ति के पास सेविंग न होने पर वो पर्सनल लोन का ही सहारा लेता है। अगर आप भी पर्सनल लोन (personal loan interest rate) लेने के बारे में सोच रहे हैं  तो कई बैंकों  की ओर से कम ब्याज दरों में बेहद सस्ता पर्सनल लोन दिया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि इन बैंकों की ब्याज दरों के बारे में।
 | 
Personal loan : इन बैंकों में मिल रहा बेहद सस्ता पर्सनल लोन, चेक करे ब्याज दरें

HR Breaking News - (Personal loan) इमरजेंसी में पैसों की जरूरत किसे नहीं होती है। ऐसे में बड़ा लोन लेने के बजाय लोग पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं। भले ही पर्सनल लोन की ब्याज दरें अधिक होती है, लेकिन ये लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है। 


पर्सनल लोन में डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस भी बेहद कम  होता है । आज हम आपको इस खबर  के माध्यम से उन बैंकों (personal loan rates of banks)  के बारे में  बताने वाले हैं, जो इस समय में ग्राहको को बेहद सस्ता पर्सनल लोन दे रहे हैं।

IndusInd बैंक -


अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो IndusInd बैंक  (personal loan interest rates ) से लोन ले सकते हैं। इस बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को 10.49 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है। 


हालांकि बैंकों से लग रही यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार घट बढ़ सकती है। अगर बात करें प्रोसेसिंग फीस (IndusInd bank processing fees) की तो IndusInd बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 3.5 प्रतिशत है।

ICICI बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट-


ICICI बैंक  (Personal Loan from ICICI Bank) की ओर से भी अपने ग्राहकों को बेहद सस्ता पर्सनल लोन दिया जा रहा है। इस बैंक की ओर से ग्राहको को 10.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से लोन दिया जाता है। 


यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बढ़ सकती है। पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो ICICI बैंक प्रोसेसिंग फीस (Personal Loan Processing Fees) लोन की राशि की 2 प्रतिशत लेता है।

HDFC बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरें-


इसके साथ ही HDFC बैंक भी इस लिस्ट में शामिल है। एचडीएफसी बैकं की ओर से ग्राहकों को 10.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर (personal loan rates) से लोन दिया जा रहा है।  इस बैंक की लोन की ब्याज दरें आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बढ़ सकती है।

इस बैंक की प्रोसिंग फीस की बात करें तो HDFC बैंक के पर्सनल लोन (interest rates of hdfc bank) की प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 6500 रुपये तक है।

News Hub