Personal Loan : पर्सनल लोन पर टॉपअप लोन लेते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो भुगतना पड़ेगा यह अंजाम

HR Breaking News (Top UP Loan )। देशभर में सभी सरकारी एवं निजी बैंक (government bank Rule) लोगों को उनकी जरुरतें पूरी करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान करते है। बैंक लोगों को कम ब्याज दर (Low Interest loan) पर ज्यादा राशि प्रदान करते है। बैंक अपने ग्राहकों को उनकी जरुरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के लोन मुहैया करवाते है।
ज्यादातर लोग अपनी जरुरतों के लिए पर्सनल लोन सबसे ज्यादा लेते है। पर्सनल लोन में ज्यादा बैंक कार्रवाई (Loan bank Process) और कागजातों की जरुरत नहीं पड़ती है। कई बार लोग अपनी जरुरतों और मजबूरी के आधार पर्सनल लोन पर टॉप-अप लोन भी करवा लेते है।
पर्सनल लोन पर एडिशनल लोन
आज के समय पर लोग अपनी छोटी-मोटी जरुरतों के लिए पर्सनल लोन (personal Loan rule)का सहारा लेते है। पर्सनल लोन हमारे देश में सबसे आसानी (Personal loan tips) से मिलने वाला लोन है। लोग अक्सर अपनी जरुरतों के आधार पर पर्सनल लोन एडिशनल लोन भी ले लेते है। एडिशनल लोन (additional loan) को बैंक की भाषा में पर्सनल लोन के नाम से जानते है। पर्सनल लोन पर एक बार एडिशनल लोन लेने पर कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन बार -बार टॉप-अप लोन लेने क्रेडिट स्कोर (credit score) पर असर पड़ता है।
कम ब्याज पर मिलता है टॉप अप लोन
एडिशनल लोन को ही टॉप अप लोन (TopUP loan News) के नाम से जाना जाता है। टॉप अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है, जो आपको कम ब्याज दरों (low cost loan) पर मिल जाता है। टॉप अप लोन की सुविधा किसी भी प्रकार के मौजूद लोन (TopUp Loan on Personal loan) पर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको किसी तरह की सिक्योरिटी और गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
टॉप अप के लिए रिकॉर्ड बढ़िया होना जरुरी
टॉप अप लोन की सुविधा हर बैंक प्रदान करवाता है। बैंक किसी भी व्यक्ति को टॉप अप लोन (Good CIBIL Score) देने से पहले उसके पहले से चल रहे लोन की किस्त के पेमेंट का रिकॉर्ड देखते हैं। यदि ग्राहक का सिबिल स्कोर और मौजूदा लोन की कुल रकम और इंटरेस्ट का हिसाब बैंक (Interest on TOPUP loan) के नियमों के अनुसार है तो आपको आसानी से मिल सकता है। होम लोन पर टॉप अप लोन की सुविधा (TopUP loan service) लेने के लिए आपकी प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू का हिसाब लगाया जाता है। टॉप अप होम लोन की कुल रकम आपके पहले से चल रहे लोन का 40 से 50% तक हो सकता है।
टॉप अप लोन से टैक्स में मिलेगी छूट
लोग अपनी अलग-अलग जरुरतों के अनुसार टॉपअप लोन का इस्तेमाल करते है। टॉप अप लोन (TopUP loan rule) का इस्तेमाल पर्सनल और बिजनेस कारणों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे सिर्फ होम कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन (Home loan rule) के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो टैक्स छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है।