home page

Personal Loan : 9 लाख के पर्सनल लोन पर महीने की कितनी बनेगी EMI, चेक कर लें नई ब्याज दरें

Personal Loan : जब ज़िंदगी में अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ जाए, तो पर्सनल लोन (personal loan) एक शानदार विकल्प है। यह एक ऐसा लोन है जिसके लिए आपको कोई ज़मानत या सिक्योरिटी (surety or security) नहीं देनी पड़ती। आपको बता दें कि पर्सनल लोन पर ब्याज दर काफी महंगा होता है, लेकिन ये बैंक महज 9 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है- 

 | 
Personal Loan : 9 लाख के पर्सनल लोन पर महीने की कितनी बनेगी EMI, चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (Personal Loan) - जब ज़िंदगी में अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ जाए, तो पर्सनल लोन (personal loan) एक शानदार विकल्प है। यह एक ऐसा लोन है जिसके लिए आपको कोई ज़मानत या सिक्योरिटी (surety or security) नहीं देनी पड़ती। साथ ही, इसे पाने के लिए बहुत कम डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है। इस लोन से मिली रकम का इस्तेमाल आप अपनी किसी भी जायज़ ज़रूरत के लिए कर सकते हैं।

किसी भी अन्य लोन की तरह, आपको इसे बैंक के साथ सहमत शर्तों के अनुसार चुकाना होता है। आमतौर पर पर्सनल लोन (personal loan) पर ब्याज दर काफी महंगा होता है, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) महज 9 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। 

कौन ले सकता है यह पर्सनल लोन-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3 लाख रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय वाले ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। आप अपनी मासिक सकल आय का 20 गुना तक, अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं है, और यह कम कागजी कार्रवाई के साथ आता है. प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में आपको लोन राशि का 1% + GST का भुगतान करना होगा।

कोई हिडेन चार्ज भी नहीं-

बैंक के मुताबिक, महा बैंक पर्सनल लोन स्कीम के तहत लिए गए इस पर्सनल लोन पर किसी तरह का कोई हिडन चार्ज (छिपा हुआ शुल्क) नहीं देना होता है। आप अपने लोन को ट्रैक भी कर सकते हैं। साथ ही प्रीपेमेंट करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना है। एक बात ध्यान रहे यह लोन 9% ब्याज दर पर उत्कृष्ट क्रेडिट स्कोर (excellent credit score) (800 या उससे अधिक सिबिल स्कोर) वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप इस सस्ती दर का लाभ उठा सकते हैं।

EMI कैलकुलेशन समझें-

अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) से 9 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए 9 प्रतिशत ब्याज पर लेते हैं, तो आपकी मासिक EMI 18,683 रुपये होगी। इस लोन पर आप कुल 2,20,951 रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे, जिससे बैंक को कुल 11,20,951 रुपये वापस करने होंगे। याद रखें, लोन चुकाने की अवधि जितनी कम होगी, ब्याज उतना ही कम देना होगा, हालांकि आपकी EMI थोड़ी बढ़ सकती है।