PF खाताधारक जोड़ सकते हैं 1.10 करोड़ रुपये का फंड, जानिये करोड़पति बनने का ये फॉर्मूला
EPFO Calculation : अगर आप भी ईपीएफओ के सदस्य है तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में देशभर के करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अब जिन भी कर्मचारियों का पीएफ में खाता हैं तो वो अब इस स्कीम (EPFO Online) के तहत 1.10 करोड़ तक के फंड को इकठ्ठा कर सकते हैं और करोड़पति बन सकते हैं। ये फंड आपको रिटायरमेंट पर दे दिया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं ईपीएफओ की इस शानदार स्कीम के बारे में।

HR Breaking News - (EPFO Latest Update)। ईपीएफओ द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों के लिए कई शानदार स्कीम को पेश किया जाता है। हाल ही में भी संगठन ने कुछ ऐसा ही किया है। ईपीएफओ ने एक ऐसी निवेश योजना (EPFO New Scheme) की शुरुआत की है, जिसके तहत आप निवेश करके कुछ ही सालों में करोड़ों रुपये तक का रिटर्न पर सकते हैं और अपने और अपने परिवार का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं। खबर में जानिये ईपीएफओ की इस नई और शानदार निवेश स्कीम के बारे में पूरी डिटेल।
योजना है बेहद खास-
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO (EPFO latest news) एक पीएफ योजना एक शानदार स्कीम रहने वाली है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को छोटी-छोटी राशि को निवेश करना होता है। इसके आद आपकी रिटायरमेंट (EPFO Pension Scheme) पर एक मोटा फंड इकट्ठा हो जाता है। इस योजना में निवेश करने पर कर्मचारियों को हर महीने नियमित रूप से निवेश करना पड़ता है। इसके अलावा इस योजना में निवेश करके आप करोड़पति (EPFO Crorepati Scheme) बनने का मौका भी पा सकते हैं। यह पैसा हर महीने कर्मचारी की सैलरी से ही काट लिया जाता है।
योजना का उद्देश्य-
इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक मदद करना है। पीएफ (EPFO Emergency Fund) का पैसा आप अपनी रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते है। साथ में पेंशन के रूप में भी इस पैसे को ले सकते हैं। अगर आपकी अभी अभी नौकरी लगी है, तो आपको पीएफ योजना में निवेश (provident fund account) शुरू कर देना चाहिए ताकि आप थोड़ी थोड़ी राशि को जमा करके एक मोटा फंड तैयार कर सके।
हर महीने करना होगा इतना निवेश-
इस स्कीम के तहत अगर आप 30 साल (EPFO 30 year investment scheme) तक करते हैं और 30 साल तक ही अपनी नौकरी से मिली सैलरी का कुछ हिस्सा इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और आप 30 साल में मोटा फंड भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप पीएफ (EPFO Balance Check) खाते में हर माह 7200 रुपये की राशि को निवेश करते हैं तो आप 30 साल में 1.10 करोड़ रुपये तक के फंड को तैयार कर सकते हैं। इसमें से आपको सरकार द्वारा हर साल 8.25 प्रतिशत (PF account intrest rate) तक का ब्याज दर भी दिया जाता है।
EPF में निवेश करने के लाभ-
अगर आप EPF में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप अपनी रिटायरमेंट (Retirement rules) के बाद हर महीने इसमें निवेश कर सकते हैं और पेंशन पा सकते हैं। पीएफ में कंपनी के 12 फीसदी कॉन्ट्रीब्यूशन से पेंशन कॉर्पस (Pension Corpus) को तैयार किया जाता है। हालांकि, पेंशन को पाने के लिए आपका 10 साल तक नौकरी करना काफी ज्यादा जरुरी हो जाता है। इसके आलावा आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account login) में अपनी मर्जी से नॉमिनी का भी चयन कर सकते हैं।