home page

PF खाताधारकों को फ्री मिलता है 7 लाख का फायदा, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

EPFO Scheme : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं व लाभ दिए जाते हैं। अगर आप भी पीएफ खाताधारक (PF account ke fayde) हैं तो आपको 7 लाख का फ्री (EPFO free insurance) में लाभ मिलता है। यह लाभ ईपीएफओ की एक खास स्कीम के तहत दिया जाता है। अधिकतर कर्मचारियों को ही इस बारे में पता नहीं होता, आइये जानते हैं किसे और कब मिलता है यह फायदा।

 | 
PF खाताधारकों को फ्री मिलता है 7 लाख का फायदा, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

HR Breaking News : (EPFO Update)ईपीएफओ समय-समय पर कर्मचारियों (epfo members news) के लिए कई तरह की योजनाएं लागू करता रहता है। फिलहाल EPFO की ओर से एक ऐसी स्कीम शुरू की गई है, जिसके तहत 7 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है। इस स्कीम (EPFO new scheme) के तहत कई नियम भी लागू होते हैं, इन नियमों के अनुसार ही स्कीम का बेनेफिट मिलता है। इसके लिए कर्मचारी को किसी तरह का कोई प्रीमियम नहीं भरना होता, खुद कंपनी ही इसे वहन करती है। खबर में जानिये ईपीएफओ की इस खास स्कीम (EDLI Scheme) के बारे में। 


यह है योजना का नाम -


किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले व ईपीएफ सदस्य (PF account benefits) को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से  7 लाख तक का फ्री बीमा दिया जाता है। यह बीमा इंश्‍योरेंस स्‍कीम 'एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस' EDLI(Employees Deposit Linked Insurance) के तहत दिया जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से इस स्‍कीम को कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा देने के लिए चलाया गया है।

किसको देना होता है प्रीमियम-


EDLI स्कीम का फायदा लेने के लिए ईपीएफओ (EPFO news) की सदस्यता जरूरी होती है। किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी मुफ्त में बीमा कवर ले सकता है। हालांकि इसके लिए कई नियम तय होते हैं। यह सभी को नहीं मिलता, कुछ विशेष स्थिति में ही इसके तहत क्लेम राशि (how to claim EDLI) दी जाती है। इस स्‍कीम के लिए प्रीमियम भी कर्मचारी को नहीं देना होता, इसके लिए योगदान कंपनी की ओर से किया जाता है। यह योगदान कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary) और महंगाई भत्ते के 0.50 प्रतिशत के रूप में होता है। 

ऐसे तय होती है EDLI योजना की राशि-


इस स्‍कीम के तहत क्‍लेम की जाने वाली राशि की कैलकुलेशन (PF calculation) एक खास फॉर्मूले के अनुसार की जाती है। बीमा राशि को पिछले 12 महीनों की बेसिक सैलरी और डीए के आधार पर तय किया जाता है। इसमें अधिकतम 7 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा (7 lakh PF insurance) का लाभ मिलता है। क्लेम के रूप में आखिरी बेसिक सैलरी+DA का 35 गुना मिलता है। इसके अलावा जो क्लेम करता है उसे 1,75,000 तक की बोनस राशि दी जाती है। किसी कर्मचारी की आखिरी 12 महीने की बेसिक सैलरी और डीए मिलाकर 15000 रुपए  बनता है तो इंश्योरेंस क्लेम (PF insurance) की राशि  (15,000 x 35 ) + 1,75,000 = 7,00,000 रुपए बनेगी।


ऐसे मिलेगा योजना का फायदा -


किसी कारण से EPFO सदस्य की असामयिक मौत होने पर उसके नॉमिनी (EPFO nominee) या अन्य किसी कानूनी उत्तराधिकारी को इंश्योरेंस कवर मिल सकता है। इसके लिए क्लेम करना होगा, इसका लाभ लेने के लिए नॉमिनी (EPFO nominee rules) बालिग होना चाहिए, यानी उसकी उम्र 18 साल हर हाल में होनी चाहिए।

अगर नॉमिनी की उम्र कम है तो अभिभावक इस योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए क्‍लेम कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि किसी कारणवश ईपीएफओ सदस्‍य की नौकरी के दौरान मौत हो जाए तो उसका उत्‍तराधिकारी या नॉमिनी इस बीमा (insurance claim) रकम के लिए दावा कर सकता है।


इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत -


क्‍लेम करते समय कई दस्तावेज (EDLI documents) भी चाहिए होते हैं। इनमें मृत्यु का प्रमाण पत्र, सक्सेशन सर्टिफिकेट आदि की जरूरत पड़ती है। अभिभावक इसके लिए दावा करेंगे तो गार्जियनशिप सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल (bank detail) की आवश्यकता पड़ती है।


EDLI के इन नियमों को भी जानिये-


EPFO सदस्य को EDLI  (Employees Deposit Linked Insurance)स्कीम का लाभ नौकरी करने के दौरान ही मिलता है, नौकरी छोड़ने के बाद कर्मचारी के नॉमिनी या परिवार के सदस्य इसका क्लेम नहीं ले सकते।
- इस योजना के अनुसार अगर ईपीएफओ सदस्य 12 महीनों से लगातार किसी जगह पर नौकरी (EDLI rules) कर रहा है और नौकरी के दौरान कर्मचारी की मृत्‍यु हो जाए तो नॉमिनी को 2.5 लाख रुपये तक की सहायता राशि इस योजना के तहत दी जाती है।
- अगर नौकरी के दौरान कर्मचारी की बीमारी के कारण, किसी दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। 


- EDLI स्कीम (EDLI scheme) में नॉमिनेशन नहीं चुना गया हो तो भी मृतक कर्मचारी के जीवनसाथी, अविवाहित बेटी और नाबालिग बेटे को लाभार्थी माना जाता है।
- इस योजना का लाभ लेते समय PF खाते से पैसा निकालने के लि‍ए भी विशेष नियम (EDLI scheme new rules) है। इसके लिए एंप्लॉयर के पास EDLI कवरेज का फॉर्म 5 IF जमा करना पड़ता है। इसे नियोक्‍ता की ओर से सत्‍यापित कराया जाना जरूरी होता है।

News Hub