50 हजार सैलरी वाले PF खाताधारकों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे 5.5 करोड़, समझ लें कैलकुलेशन
EPFO - पीएफ एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जहां आपका पैसा बिना रिस्क के फिक्स ब्याज पर जमा होता है। यदि आपकी सैलरी 50,000 रुपये है, तो लगातार महीने के हिसाब से और सही उपयोग करके, आप समय के साथ 5.5 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं...नीचे खबर में समझ लें इसकी कैलकुलेशन-

HR Breaking News, Digital Desk- नौकरी करते समय पैसे कमाना महत्वपूर्ण है, लेकिन बचत करना उससे भी जरूरी है. किसी भी समय अचानक आर्थिक जरूरतें आ सकती हैं. ऐसी परिस्थितियों में आपकी बचत ही मददगार होती है. अब रही बात कि सेविंग (saving) की कैसे जाए? तो बता दें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेविंग स्कीम (saving scheme), जैसे PF, इसमें योगदान देने का एक बेहतरीन तरीका है. उदाहरण के लिए, यदि आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीने है, तो आप नियमित बचत के जरिए 5.5 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं.
केंद्र सरकार की ओर से निवेश की कई सारी स्कीम्स चलाई जाती है. निवेश के लिए ही सरकार ने ईपीएफओ का गठन किया. जो कि खासतौर पर प्राइवेट कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभकारी संगठन है. ईपीएफओ (EPFO) की ओर से चलाई जाने वाली पीएफ स्कीम से किसी प्राइवेट कंपनी (private companies) में काम करने वाला व्यक्ति 5 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश कर सकता है.
PF कैलकुलेशन-
पीएफ स्कीम (PF scheme) एक सरकारी योजना है, जिसमें आपकी सैलरी का 12% आपका नियोक्ता जमा करता है और उतना ही आपकी सैलरी से कटता है. यदि कोई व्यक्ति 50,000 रुपये की मासिक सैलरी (monthly salary) पर काम करता है, तो वह समय के साथ ब्याज के फायदे के जरिए 5 करोड़ रुपये से अधिक धन जुटा सकता है.
पीएफ में आपका फंड (fund) 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कैसे बन जाएगा. इसको समझने से पहले यह जानना जरूरी है पीएफ पर कितना ब्याज मिलता है. सरकार ने पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को रिवाइज किया है. अभी इस समय पीएफ पर सालाना 8.25 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.
मिलेगा 5.5 करोड़ का रिटायरमेंट फंड-
अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये मंथली और वह तनख्वाह हर साल 6 प्रतिशत बढ़ रही है और आप 22 साल की उम्र से पीएफ में निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद आपके पास 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होंगे. पीएफ पर आपकी बेसिक सैलरी से ईपीएफओ 12 प्रतिशत फंड (fund) की कटौती करता है और उतना ही रकम खुद आपके पीएफ अकाउंट (pf account) में जमा करता है.
अब अगर आपकी सैलरी (salary) 50 हजार रुपये हर महीने है, तो आपके पीएफ में कुल 24 हजार रुपये जमा होंगे और अगर 22 साल की उम्र में आप निवेश शुरू करते हैं, तो आपके खाते में 60 साल बाद कुल 1,36,38,805 रुपये जमा हो जाएंगे. वहीं, उस अगर 8.25 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज जोड़े तो वह होगा 4,20,45,241. अगर इन दोनों को जोड़ दें तो 60 साल बाद आपके पास कुल 5,56,84,046 रुपये होंगे. इसका मतलब है कि आपके पास रिटायरमेंट (retirement) के बाद 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी.