home page

Noida के इन 13 सेक्टरों में घर बनाने का मौका, ई-नीलामी के आधार पर होगा प्लॉटों का आवंटन

Noida - अगर आप नोएडा में अपना घर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण एक आवासीय प्लॉट स्कीम ला रहा है। आपको बता दें इस योजना के तहत प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के आधार पर किया जाएगा...
 | 
Noida के इन 13 सेक्टरों में घर बनाने का मौका, ई-नीलामी के आधार पर होगा प्लॉटों का आवंटन

Noida Authority Plot Scheme 2023 : एनसीआर के लोग नोएडा में आशियाना बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए नोएडा प्राधिकरण अगले माह 400 आवासीय प्लॉट की योजना लांच कर सकता है, कार्यालय में तैयारी शुरू हो गई है।

योजना में नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे नए विकसित हो रहे आवासीय सेक्टर-151 में करीब 70 भूखंड शामिल किए गए हैं। प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के आधार पर किया जाएगा।

इन सेक्टरों के लिए है प्लॉट योजना-

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर-151 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटा है। सेक्टर-151 के अलावा सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी में भी प्लॉटों की योजना लाई जाएगी।

सेक्टर-151

सेक्टर-31

सेक्टर-33

सेक्टर-34

सेक्टर-35

सेक्टर-43

सेक्टर-44

सेक्टर-47

सेक्टर-51

सेक्टर-52

सेक्टर-105

सेक्टर-108

सेक्टर-93बी

इन सेक्टरों में करीब 330 प्लॉट हैं। यह योजना लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत चलाई जा रही है। प्राधिकरण की ओर से ये प्लॉट अलग-अलग वजहों से निरस्त हो चुके हैं।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

इस योजना में नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए आवेदन किया जा सकता है। यहां पर एसबीआई पोर्टल के लिंक के जरिए योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि जमा करनी होगी। प्राधिकरण करीब एक साल बाद आवासीय भूखंड योजना लॉन्च करने जा रहा है।

पिछले वर्ष लांच की थी स्कीम-

पिछले साल 26 सितंबर को 241 भूखंड की योजना लांच की गई थी। इस योजना में 184 भूखंड के लिए ही नियमों के तहत आवेदन आए थे। इनका आवंटन अक्तूबर में किया गया। उस दौरान कई आवेदक ऊंची बोली लगाकर भूखंड लेने से पीछे हटे थे।

दर में होगी बढ़ोतरी-

पिछले साल नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय संपत्ति की श्रेणी में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जबकि इस साल भी 6 से 10 प्रतिशत आवंटन रेट बढ़ाए। इस साल सेक्टर-14ए, 15ए और 44 के ए और बी ब्लॉक को छोड़कर बाकी जगह के आवंटन रेट में बढ़ोतरी की।