home page

PM Kisan Samman Yojana : किसानों के खाते में आएंगे 8 हजार, बजट 2024 में होगा ये बड़ा ऐलान

Budget 2024-25 - इस महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से नौकरीपेशा से लेकर किसानों तक सभी को उम्मीद हैं। कि उनके लिए कुछ खास ऐलान होगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana Update) के तहत साल में तीन बार दो दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है लेकिन एक खबर सामने आई है कि बजट में पीएम किसान का पैसा बढ़कर 8 हजार रुपये हो जाएगा। आइए जानते हैं - 

 | 
PM Kisan Samman Yojana : किसानों के खाते में आएंगे 8 हजार, बजट 2024 में होगा ये बड़ा ऐलान 

HR Breaking News (ब्यूरो)। आगामी कुछ दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त साल 2024-25 के लिए पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। हाल ही में एग्रो इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजों ने वित्त मंत्री के साथ बैठक की थी। इस बैठक में किसानों के जुड़े मुद्दों को प्रमुख से उठाया गया। इसके अलावा कृषि प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत हर साल करोड़ों के किसानों के खाते में भेजी जाने वाली राशि को भी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। 


उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से बजट 2024 (Budget 2024) में पीएम किसान सम्मानिधि योजना की राशि को 6000 प्रति साल से बढ़ाकर 8000 प्रति साल करने की मांग की। इसके अलावा एग्रीकल्चर सेक्टर में रिसर्च के लिए भी फंड देने की अपील की।


हर साल मिलते हैं 6000 रुपये

बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत किसानों को मजबूत और उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से 24 फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के तहत साल में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, बशर्ते वे विशिष्ट आय-आधारित मानदंडों को पूरा करते हों।

11 करोड़ को मिला चुका लाभ

इस स्कीम के तहत देशभर में 11 करोड़ से ज़्यादा किसानों को अब तक 3.04 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का भुगतान मिल चुका है; इस वितरण के साथ, कार्यक्रम की शुरुआत से अब तक लाभार्थियों को दिया गया कुल पैसा 3.24 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा हो जाएगा।

18 जून को जारी हुई थी 17वीं किस्त

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ी सौगात दी थी। पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसानों के हक में अपनी कलम चलाई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card ) का भी शुभारंभ किया थी।