PNB बैंक की 390 दिन वाली एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, 1 साल में होगा मोटा मुनाफा
HR Breaking News - (FD Scheme)। आज हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाना चाहता है इसके लिए लोग निवेश विकल्पों को चुनते हैं। यूं तो बाजार में निवेश के अनेकों निवेश ऑप्शन मौजूद हैं। जैसे मुच्यल फंड, (Mutual fund investment) शेयर बाजार आदि। जगहों पर पैसे लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं। लेकिन जब कम जोखित में अधिक मुनाफा कमाने की बात आती है तो एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) भारतीय लोगों का सबसे लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।
वैसे एफडी में निवेश करने के पीछे कई कारण है। एक तो एफडी (Fixed Deposit Scheme) में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और यहां गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसके आलवा, देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक समय समय पर एफडी की ब्याज दरों को अपडेट करते रहते हैं। बैंकों (Latest bank update) द्वारा अलग अलग अवधि वाली एफडी अलग अलग ब्याज दरों पर ऑफर की जाती है।
अगर आप एफडी में पैसा को निवेश (Investment Tips) करने के बारे में विचार कर चुके हैं तो आपको एक ऐसे बैंक की एफडी में निवेश करना होगा। यहां पर आपको सबसे अधिक ब्याज दर से रिटर्न दिया जाता है। निवेश करने के लिए आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB bank latest update) की एफडी में निवेश कर सकते हैं।
PNB बैंक दे रहा है इतना रिटर्न-
PNB बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को एफडी (FD Update) पर काफी शानदार ब्याज दर ऑफर की जाती है। इस बैंक में सामान्य नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर किया जाता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें (FD Intrest rate) 4 प्रतिशत से 7.90 प्रतिशत तक रहने वाली है।
इस एफडी पर मिलेगा बंपर रिटर्न-
अगर आप PNB की एफडी में निवेश (FD Investment tips) करते हैं तो आपके लिए 390 दिन की अवधि वाली एफडी स्कीम सबसे ज्यादा बेस्ट रहने वाली है। PNB की इस एफडी में निवेशकों को सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। इस एफडी (FD for senior citizen) में सामान्य नागरिकों को 7.10 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जाता है।
यहां समझें पूरा कैलकुलेशन -
PNB बैंक की 390 दिन वाली एफडी (PNB FD scheme) में सामान्य ग्राहक 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर उनका अमाउंट 5,34,000 रुपये बन जाएगा। इसका मतलब यह है कि उन्हें 390 दिन में 34,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
वहीं, यदि इस एफडी (FD for senior citizen) में सीनियर सिटीजन 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर से पांच लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर उनकी राशि 5,36,500 रुपये हो जाएगी। यानी वरिष्ठ नागरिकों को पूरे 36,500 रुपये का ब्याज मिलेगा।
