home page

PNB के ग्राहकों को तगड़ा झटका, अब कम मिलेगा ब्याज, जान लें नई ब्याज दरें

PNB : हाल ही में पीएनबी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इसकी वजह से ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल पीएनबी (PNB Bank) ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इस की वजह से ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए इस बात को जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि अब नई ब्याज दरें क्या रहने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

 | 
PNB के ग्राहकों को तगड़ा झटका, अब कम मिलेगा ब्याज, जान लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News - (New Repo Rate)। पंजाब नेशनल बैंक ने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल बैंक ने 10 अप्रैल 2025 से ब्याज दरों में कटौती कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक की ये नई ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की FD पर लागू होने वाली है। 

 


इसकी वजह से ग्राहकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एफडी (PNB Bank FD rates) पर लगने वाली नई ब्याज दरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबर  में जानिये पूरी डिटेल।

 


अब मिलेगा इतना ब्याज दर


बैंक अब आम जनता को FD (FD rates) पर 3.50 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत बक ब्याज देने वाला है। वहीं दुसरी ओर सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जा रहा है।

ये बदलाव ऐसे समय पर हुआ है जब RBI द्वारा रेपो रेट में बदलाव कर दिया है। इसकी वजह से बैंकिंग (latest banking Update) सेक्टर में इंटरेस्ट रेट पर भी पर प्रभाव देखने को मिल रहा है।

अब इस हिसाब से मिलेगा ब्याज


Punjab National Bank ने FD की ब्याज दरों (FD intrest rate) को अलग-अलग अवधि के हिसाब से ही दिया जा रहा है। अब आपको ब्याज दरें इस हिसाब से दी जाने वाली है

7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-


आम ग्राहक: 3.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 4.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 5.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.00 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.75 प्रतिशत

271 दिन से 299 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.00 प्रतिशत

300 से 302 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.00 प्रतिशत

303 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.40 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.90 प्रतिशत

304 दिन से 1 साल कम की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.00 प्रतिशत

1 साल से 389 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.80 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.30 प्रतिशत

390 और 400 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 7.10 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.60 प्रतिशत

401 से 505 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.80 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.30 प्रतिशत

506 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.70 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.20 प्रतिशत

507 दिन से 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.80 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.30 प्रतिशत

2 साल से 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.75 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 7.25 प्रतिशत

3 साल से 1203 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.75 प्रतिशत

1204 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.40 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.90 प्रतिशत

1205 दिन से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.15 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.75 प्रतिशत

5 साल से 1894 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.00 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.80 प्रतिशत

1895 दिन की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 5.85 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.65 प्रतिशत

­­- 5 ­साल से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर-
आम ग्राहक: 6.00 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन: 6.80 प्रतिशत


इन लोगों केा होगा फायदा, वहीं इनको होगा नुकसान


हालांकि सीनियर सिटीजन के लिए बैंक (latest bank update) द्वारा कुछ राहत दी गई है। आम निवेशकों को घटे हुए ब्याज की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

खासतौर पर वे लोग जो फिक्स्ड डिपॉजिट को अपने सुरक्षित निवेश (Investment Tips) के रूप में देखते हैं, उन्हें अब अपने पोर्टफोलियो की फिर से समीक्षा करने कर जरूरत रहने वाली है। 


ब्याज दर में कटौती की वजह


RBI द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद लगभग सभी प्रमुख बैंक अपने FD रेट्स (FD rates) में कटौती को कर दिया गया है। यह आर्थिक रणनीति का ही एक एक अहम हिस्सा रहने वाला है।

इसकी वजह से मार्केट में लिक्विडिटी को कंट्रोल किया जा सकता है। PNB (PNB bank update) द्वारा की गई इस कटौती के बाद से इस नजरिए से देखा जा सकता है ।


निवेशकों को करना होगा ये काम
 

अगर आप काफी लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो FD (FD rates) के अलावा अन्य कई विकल्प जैसे म्युचुअल फंड, सरकारी बॉन्ड या पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि FD अभी भी एक सुरक्षित निवेश साधन माना जाता है, लेकिन ब्याज दरों (FD intrest rates) के कम हो जाने के बाद इसमें रिटर्न अपेक्षाकृत कम रह सकता है।