Post Office की इस पर FD में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, जान लें 5 लाख निवेश करने पर कितना होगा फायदा
FD Interest Rates : आज बढ़ती महंगाई के दौर में हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाना चाहता है। बाजार में आज निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद हैं। लेकिन जब बात सुरक्षित निवेश की आती है तो सभी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD Rate) में पैसा लगाना चाहते हैं। इस समय पोस्ट ऑफिस एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Post Office FD Interest Rates)। अगर आप फिकस्ड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, इस समय पोस्ट ऑफिस चार एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहा है। पोस्ट ऑफिस की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है- नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट यानी टीडी। इसे एफडी (FD Interest Rates) के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह एफडी की तरह ही काम करती है। इस एफडी स्कीम 1 हजार रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
4 तरह की एफडी पर मिल रहा बंपर ब्याज -
पोस्ट ऑफिस (Post Office) 4 तरह की एफडी स्कीम पर बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 साल की FD, 2 साल की एफडी (FD), 3 साल की एफडी और 5 साल की एफडी। इनमें 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज दर मिलती है। सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल की एफडी में 7.5 फीसदी ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इसके बाद 3 साल की एफडी (FD Rate) पर 7.1 फीसदी ब्याज प्रदान किया जा रहा है, 2 साल की एफडी में 7 फीसदी और 1 साल की एफडी (FD Rates) में 6.9 फीसदी ब्याज दर मिलती है।
फिकस्ड डिपॉजिट ब्याज दर
1 साल की एफडी 6.9%
2 साल की एफडी 7.0%
3 साल की एफडी 7.1%
5 साल की एफडी 7.5%
जॉइंट अकाउंट से कर सकते हैं निवेश -
पोस्ट ऑफिस की TD या एफडी स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट (FD Joint Account) खुलवाकर एफडी में निवेश कर सकते हैं। यहां अधिकतम 3 एडल्ट्स मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके अलावा नाबालिग के नाम पर अभिभावक भी खाता खुला सकते हैं।
निवेश राशि अवधि ब्याज कुल मैच्योरिटी राशि
₹5,00,000 3 साल ₹1,17,538 ₹6,17,538
₹9,00,000 3 साल ₹2,11,568 ₹11,11,568
5 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा इतना ब्याज -
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office FD Interest Rate) की 3 साल की एफडी में 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 6,17,538 रुपये मिलेंगे। यानी इसमें से 1,17,538 रुपये ब्याज होगा। अगर आप इस एफडी में 9 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 11,11,568 रुपये मिलेंगे। यानी 2,11,568 रुपये का फायदा मिलेगा।
