Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1 लाख के निवेश पर मिलेंगे 2 लाख, पैसा डबल होने में इतना लगेगा समय

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Scheme) पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। जहां भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है, वहीं पोस्ट ऑफिस ने अपनी किसी भी स्कीम की ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है।
पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है किसान विकास पत्र (KVP), जिसमें आपका पैसा एक तय अवधि में सीधे डबल हो जाता है। यह उन लोगों के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक विकल्प है जो अपने निवेश को दोगुना करना चाहते हैं।
केवीपी स्कीम पर मिल रहा है 7.5 प्रतिशत का ब्याज-
किसान विकास पत्र (KVP) भारत सरकार की एक सुरक्षित बचत योजना है, जो आपके निवेश (invest) को सीधे दुगना कर देती है। यह एकमुश्त निवेश वाली योजना है, जिसमें आप न्यूनतम 1000 रुपये से लेकर अधिकतम कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। वर्तमान में इस पर 7.5% का आकर्षक वार्षिक ब्याज मिल रहा है। चाहे आप 1 लाख रुपये डालें या 1 करोड़, आपका पैसा इसमें डबल हो जाता है, जिससे यह निवेश का एक आकर्षक विकल्प बन जाता है।
9 साल और 7 महीने में मैच्यॉर होती है स्कीम-
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में मैच्यॉर हो जाती है। यानी इस स्कीम में जमा किया गया आपका पैसा 115 महीने में डबल हो जाता है। ये एक फिक्स रिटर्न वाली स्कीम है और इसमें पूरी गारंटी के साथ फिक्स रिटर्न (fix return) मिलता है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट (single account) के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट (joint account) भी खुलवाया जा सकता है। जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं। ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम है और पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार central (government) ऑपरेट करती है, इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इस स्कीम में लगाया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।