Post Office की स्कीम में 10 लाख के निवेश पर मिल रहे 20 लाख, जानिए कितने समय में पैसा होगा डबल
Post Office - अगर आप भी अपने निवेश किए पैसों को कम समय में डबल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें दस लाख के निवेश पर 20 लाख रुपये मिल रहे हैं-

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office) - फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को हमेशा से एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन अब पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं भी एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प के तौर पर उभरी हैं। ये योजनाएं न केवल आपके निवेश को सुरक्षा प्रदान करती हैं, बल्कि गारंटीड रिटर्न भी देती हैं। इसलिए, सुरक्षित और सुनिश्चित आय के लिए FD के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (Post Office Small Saving Scheme) को भी प्राथमिकता दी जा सकती है।
अगर आप भी निवेश के लिए कोई सिक्योर ऑप्शन के साथ ऐसी स्कीम तलाश कर रहे हैं जिसमें उच्च ब्याज मिले तो आपको एक बार किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर ध्यान देन चाहिए। इस स्कीम में निवेश राशि के दोगुना होने की गारंटी है।
इसका मतलब है कि अगर आप इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको डबल प्रॉफिट यानी 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
कितने समय में होता है पैसा डबल-
इस स्कीम में 115 महीने (9 साल, 7 महीने) के बाद पैसा डबल होने की गारंटी होती है। वर्तमान में इस पर 7.5% का सालाना ब्याज मिल रहा है। आप सिर्फ ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस स्कीम के लिए कितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में-
बता दें कि इस स्कीम की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों के निवेश राशि को दोगुना करना था। शुरुआत में यह स्कीम केवल किसानों (farmers) के लिए थी पर बाद में इसमें कोई भी निवेश (invest) कर सकते हैं। अब इस स्कीम में सिंगल के साथ ज्वाइंट अकाउंट ओपन (joint account open) किया जा सकता है। इसी के साथ 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है।
बच्चे के अकाउंट ओपन करने के लिए अभिभावक को आधार कार्ड (Aadhaar Card), आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo), केवाईपी फॉर्म आदि जमा करना होता है। बच्चे के आधार कार्ड के साथ अभिभावक का आधार कार्ड भी जमा करना होता है।
अभी यह स्कीम केवल भारती नागरिक के लिए है। NRI स्कीम के पात्र नहीं है।