home page

Post office की इस स्कीम में मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज, 2 लाख पर मिलेगा 29,776 रुपये ब्याज

Post office Scheme : आज के समय में हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए लोग इन्वेस्टमेंट का का सहारा लेते हैं। बाजार में आज कई निवेश के ऑप्शन हैं, जिनमें पैसे लगाकर आप मोटा रिटर्न कमा सकते हैं। अगर आप भी निवेश (Best investment tips) करने की सोच रहे हैं तो इस समय पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम में एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। यहां आप कम समय के लिए निवेश कर मोटा रिटर्न बना सकते हैं। आईये जानते हैं -

 | 
Post office की इस स्कीम में मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज, 2 लाख पर मिलेगा 29,776 रुपये ब्याज 

HR Breaking News - (Post office Scheme)। आरबीआई ने हाल ही में लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इस कटौती से रेपो रेट में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है उम्मीद की जा रही थी कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में 0.25 प्वाइंट की कटौती करेगा। लेकिन आरबीआई (RBI latest update) ने उम्मीद से ज्यादा 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की है। आरबीआई के इस फैसले के बाद से बैंकों ने लोन और एफडी की ब्याज दरों को कम करना  शुरू कर दिया है।

रेपो रेट में कमी के बाद जहां लोन धारकों को राहत मिली है। वहीं, निवेशकों (Investment tips) को बड़ा झटका लगा है। लेकिन, इसके बावजूद भी कई ऐसी स्कीम है, जिनमें तगड़ा ब्याज मिल रहा है। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस समय पोस्ट ऑफिस की स्कीम में FD से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। चलिए जानते हैं


इस स्कीम से उठा सकते हैं अत्याधिक लाभ-


एफडी पर ब्याज दर कम होने की वजह से वरिष्ठ नागरिकों (Scheme for Senior citizen) को अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में अगर आप भी एफडी पर कम ब्याज से परेशान हैं तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको Post office की एक शानदार सेविंग स्कीम (Post office Saving Scheme) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। उस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करके आप बैंक एफडी से अधिक ब्याज दर पा सकते हैं। 


जानिये क्या है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम-


पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली यह एक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) योजना है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आप 1,2,3 और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। यह योजना सरकार द्वारा समर्थित योजना है। इस वजह से यह पूरी तरह सुरक्षित (Investment in Fixed Deposit) और भरोसेमंद स्कीम मनी जा रही है। 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की ये हैं ब्याज दरें-


अवधि     ब्याज दर 
1 वर्ष     6.9 प्रतिशत प्रति वर्ष
2 वर्ष    7.0 प्रतिशत प्रति वर्ष
3 वर्ष    7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष
5 वर्ष    7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष  (80C के तहत टैक्स छूट)


जानिये कौन कर सकता है निवेश- 


देश का कोई भी वयस्क नागरिक इस स्कीम (Investment scheme) में निवेश कर सकता है। वहीं, 3 एडल्ट एक साथ मिलकर ज्वाइंट अकाउंट को ओपन कराकर भी इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। माता–पिता अपने बच्चों के नाम पर इस निवेश योजना में निवेश कर सकते हैं। 


इतने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश-


इस सेविंग स्कीम में 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसके गुणक में आप जितनी राशि चाहें, बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के लिए अधिकतम निवेश (Maximum investment in TD) की कोई भी सीमा नहीं है। ब्याज का भुगतान वार्षिक रूप से किया जाता है। 5 साल की TD पर निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स छूट भी दी जाती है।
खाता परिपक्वता की तारीख से निर्धारित समय के भीतर बढ़ाया जा सकता है:


1 वर्ष की TD : 6 महीने में
2 वर्ष की TD : 12 महीने में
3 और 5 वर्ष की TD : 18 महीने में
खाते को ओपन कराते वक्त ही एक्सटेंशन का अनुरोध किया जा सकता है। बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र और पासबुक संबंधित डाकघर में देना होगा। वहीं मूल ब्याज दर (TD Intrest rate) जो परिपक्वता के दिन लागू थी, वही एक्सटेंशन अवधि पर लागू की गई है।


समयपूर्व करें पैसे की निकासी-


खाते को खोलने की तारीख से 6 महीने से पहले निकासी नहीं की जा सकती है। अगर खाता 6 महीने से 1 वर्ष के बीच बंद कर दिया जाता है तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Saving Account Intrest rate) की ब्याज दर लागू किया जाता है।