home page

Post Office की स्कीम कर देगी मालामाल, 1 लाख के निवेश पर सिर्फ ब्याज से होगी 41478 रुपये की कमाई

Post Office - मौजूदा समय में अधिकांश लोग अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं ताकि उनका पैसा डूबे नहीं और रिटर्न भी अच्छा मिले. ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है. जिसमें एक लाख के निवेश पर आप तगड़ी कमाई कर सकते है...और आपका पैसा भी एकदम सेफ रहेगा-

 | 
Post Office की स्कीम कर देगी मालामाल, 1 लाख के निवेश पर सिर्फ ब्याज से होगी 41478 रुपये की कमाई

HR Breaking News, Digital Desk- (Post office time deposit scheme)  आजकल अधिकांश लोग अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं ताकि उनका पैसा डूबे नहीं और रिटर्न भी अच्छा मिले. इसीलिए, अधिकतर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में, FD पर ब्याज दरें आकर्षक हैं. बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगहों पर निवेश पर बेहतर रिटर्न मिल रहा है. 

अगर आप भी एफडी (Fixed Deposit) में निवेश करना चाहते हैं तो टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office TD Account) शानदार ऑप्शन है. एकमुश्त 1 लाख रुपए जमा कर दें और 5 साल के लिए भूल जाएं. मैच्योरिटी (maturity) पर तगड़ा रिटर्न तो मिलेगा ही, साथ ही 5 साल के टाइम डिपोजिट पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत सेक्शन 80C में टैक्स छूट भी क्लेम कर सकते हैं.

मिलता है गारंटीड रिटर्न-

पोस्ट ऑफिस में Fixed Deposit के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post office time deposit) उपलब्ध है, जिसमें निवेश की अवधि 1 से 5 साल तक होती है. इस स्कीम में निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न प्राप्त होता है, जैसे कि बैंकों में FD में होता है. इसे नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट कहा जाता है. वर्तमान में, इस स्कीम पर 7% का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. निवेशक 31 मार्च 2023 तक इसका लाभ ले सकते हैं। इसके बाद, सरकार ब्याज दर की समीक्षा कर सकती है और संशोधन भी कर सकती है.

कितनी अवधि के लिए क्या है रिटर्न?

टाइम डिपॉजिट अवधि ब्याज दर-

1 साल के डिपॉजिट पर 6.6%

2 साल के डिपॉजिट पर 6.8%

3 साल के डिपॉजिट पर 6.9​%

5 साल के डिपॉजिट पर 7.0​ %

1 लाख रुपए लगाने पर कितना मिलेगा पैसा?

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल वाले टाइम डिपोजिट में निवेश पर फिलहाल 7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम में एक साथ 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल 1,41,478 रुपए मिलेंगे. इसमें 41,478 रुपए सिर्फ ब्याज से कमाई होगी.

कौन उठा सकता है लाभ?

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post office time deposit account) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (3 लोग मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट (Account open) खुलवा सकते हैं. अगर नाबालिग 10 साल से ज्यादा की उम्र का है तो वह अपने नाम से भी इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करा सकता है. 

News Hub