home page

Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सिर्फ ब्याज से कर सकते हैं 82 हजार की कमाई, चेक करें ब्याज दरें

Post Office Schemes : अगर आप भी अपने निवेश पर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर आप सिर्फ ब्याज से ही  82 हजार की कमाई कर सकते है.... आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है इस स्कीम की ब्याज दरें-

 | 
Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सिर्फ ब्याज से कर सकते हैं 82 हजार की कमाई, चेक करें ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Schemes) एक बड़ा आर्थिक लक्ष्य, जैसे घर या कार खरीदना, केवल सैलरी से पूरा करना मुश्किल है. इसके लिए काफी पैसे की ज़रूरत होती है. कई लोग अपने भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए म्यूचुअल फंड में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का सहारा लेते हैं. SIP नियमित रूप से छोटी रकम निवेश करने का एक प्रभावी तरीका है, जिससे समय के साथ एक बड़ा फंड तैयार हो सके.

वहीं कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि उन्‍हें रिस्‍क भी नहीं लेना पड़े और मोटी रकम भी मिल जाए. ऐसे लोगों के लिए सरकारी योजनाएं काम आ सकती हैं. हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं, जो पोस्‍ट ऑफिस के छोटी बचत योजना (Post Office Small Savings Schemes) के तहत संचालित है. इसे आप अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में खुलवा सकते हैं. 

हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं. वह आपको सिर्फ ब्‍याज से मोटी कमाई करा सकती है. अगर आप इसमें पांच साल तक निवेशित रहते हैं तो आपको सिर्फ ब्‍याज से ही 82 हजार रुपये से ज्‍यादा की कमाई हो सकती है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में-

शानदार है पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना- 
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) सरकार समर्थित एक बेहतरीन योजना है जिसे खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है. इसमें आप एकमुश्त पैसा जमा करके नियमित और अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना आपके माता-पिता या दादा-दादी को उपहार में देने के लिए एक शानदार विकल्प है, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी.

यह योजना 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए खोली गई है. इस योजना के लिए कम से कम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश लिमिट 30 लाख रुपये है. इस योजना के तहत मैच्‍योरिटी पीरियड 5 साल के लिए है, लेकिन आप चाहें तो इसे 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. ब्‍याज की बात करें तो इस योजना के तहत 8.2 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जाता है. हर तिमाही आधार पर इसके ब्‍याज को तय किया जाता है और सालाना आधार पर ब्‍याज जारी किया जाता है. 

कौन खोल सकता है अकाउंट? 
 भारत का कोई भी वरिष्ठ नागरिक (senior citizen) यह खाता खोल सकता है, चाहे वह अकेले हो या संयुक्त रूप से. 55 से 60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी, और 50 से 60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी भी इसमें निवेश कर सकते हैं. हालांकि, सेवानिवृत्ति लाभ मिलने के एक महीने के भीतर निवेश करना अनिवार्य है.

समय से पहले अकाउंट बंद करने पर क्‍या होगा? 
इस योजना के तहत 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के सालाना निवेश पर टैक्‍स छूट (tax exemption) का लाभ मिलता है. वहीं अगर आप समय से पहले अकाउंट क्‍लोज करते हैं तो नीचे दिए गए परिणाम हो सकते हैं. 

- अकाउंट खोलने की डेट के बाद किसी भी समय, समय से पहले बंद किया जा सकता है.

- अगर अकाउंट 1 वर्ष से पहले बंद किया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा और अगर अकाउंट में कोई ब्याज दिया जाता है, तो उसे मूलधन से वसूल किया जाएगा.

- अगर अकाउंट ओपेन (account open) करने की डेट से 1 वर्ष के बाद लेकिन 2 वर्ष से पहले बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1.5% के बराबर राशि काट ली जाएगी.

- 2 वर्ष के बाद लेकिन 5 वर्ष से पहले अकाउंट बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1 प्रतिशत के बराबर राशि काट ली जाएगी.

- विस्तारित खाते को बिना किसी कटौती के खाते के विस्तार की तिथि से एक वर्ष की समाप्ति के बाद बंद किया जा सकता है.

ब्‍याज से होगी 82 हजार की कमाई-
अगर कोई एकमुश्‍त 20 हजार रुपये का इस योजना में निवेश करता है तो उसे 5 साल की मैच्योरिटी पूरा होने के बाद 8.2 प्रतिशत ब्‍याज के आधार पर एक मोटी रकम मिलेगी. कैलकुलेशन के अनुसार, उसे सिर्फ ब्‍याज से 82,000 रुपये की कमाई होगी और मैच्‍योरिटी (maturity) पर कुल रकम 2,82,000 रुपये मिलेगा. तिमाही आधार पर ब्‍याज से कमाई 4,099 रुपये होगी.