Post Office की बंपर स्कीम, हर महीने थोड़ा सा निवेश कर कमाएं 80,000 तक का फायदा

HR Breaking News : (Post Office Scheme) इन्वेस्टमेंट के तौर पर पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स में निवेश करना काफी फायदेमंद हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में निवेश कर आप शानदार रिटर्न पा सकते हैं। अगर आप भी अपनी आय अनुसार निवेश के लिए किसी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office RD Scheme) की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस योजना में निवेश कर आप कम समय में मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरें-
अन्य स्कीमों के मुकाबले रेकरिंग डिपॉजिट (recurring deposit) स्कीम काफी फायदेमंद हो सकती है। इस स्कीम में आप आय का कुछ हिस्सा निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। इस योजना में निवेश की शुरुआत 100 रुपये के निवेश से की जा सकती है। ब्याज दरों की बात करें तो इस स्कीम में आपको निवेश पर 6.7 प्रतिशत ब्याज दर (RD Scheme interest Rate) से इंटरेस्ट मिलता है। आप इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट से ही अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। मैच्योरिटी पीरियड की बात करें तो इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 60 महीने यानी पूरे 5 साल का है।
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के फायदे-
हर कोई ऐसा इन्वेस्टमेंट चाहता है, जिसमें उसका पैसा रिस्क फ्री रहने के साथ-साथ बंपर रिटर्न (RD Scheme Raturn)भी मिले। ऐसे में पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (Post Office RD Scheme) आपके लिए बेस्ट हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सरकारी हैं। इनमें मिलने वाला रिटर्न भी फिक्स होता है। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स (RD Scheme ke fayde) से आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ में आपके पास फंड भी इकट्ठा हो जाएगा।
ऐसे मिलेगा तगड़ा रिटर्न-
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश (RD Scheme Investment) करना चाहते हैं तो आप अपनी आय का कुछ हिस्सा बचाकर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। इस स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में आप हर महीने 7,000 रुपये निवेश करते हैं तो आप 5 साल तक 4,20,000 रुपये निवेश कर पाएंगे। उसके बाद इस रकम पर आपको ब्याज समेत कुल 4,99,560 रुपये मिलेंगे। जिसमें से 79,560 रुपये (benefits of Rd Scheme) केवल ब्याज के रूप में मिलेंगे।