Property rate : दिल्ली-एनसीआर में 55 फीसदी बढ़े घरों के रेट, इस जगह बढ़े सबसे ज्यादा दाम

HR Breaking News (Property in Delhi-NCR)। भारत में प्रोपर्टी के दामों में बढ़ौतरी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले साल 2024 में प्रोपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले साल देश के सात प्रमुख शहरों में प्रोपर्टी (house Sell) के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ सालों में देश में प्रोपर्टी और घरों की मांग (House Demand)में जबरदस्त ईजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले साल घरों की कीमतों में करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये की वृद्धि देखने को मिली है।
कोरोना काल के घरों की मांग में हुआ ईजाफा
देश में साल 2020 में कोरोना काल के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए लोगों ने शहर से दूर घर खरीदने का सिलसिला (House sell hike) शुरु किया था। कोरोना काल के बाद देशभर में घर बनाने और घर खरीदने की मांग में रिकॉर्ड बढ़ौतरी दर्ज की गई थी। देश में सबसे ज्यादा प्रोपर्टी और घरों के दामों में ईजाफा दिल्ली-एनसीआर (House rate Hike) में देखने को मिला है।
दिल्ली NCR में सबसे ज्यादा 55 प्रतिशत बढ़ी कीमत
देश में प्रोपर्टी के दामों में राष्ट्रीय राजधानी और उससे सटे इलाकों (House in Delhi-NCR)में सबसे ज्यादा ईजाफा हुआ है। दिल्ली एनसीआर में पिछले साल 2024 की आखिरी तिमाही में प्रोपर्टी और घरों की कीमतों में 55 प्रतिशत (55% rate hike of House) तक की बढ़ौतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में जहां घरों की औसत कीमत 93 लाख थी, वह वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में बढ़कर 1 करोड़ 45 लाख हो गई है।
पिछले साल पहली छमाही में बिके 30 हजार से घर
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2024 की पहली तिमाही में दिल्ली-एनसीआर (Property sell) में 30 हजार 154 करोड़ रुपये के लगभग 32 हजार 315 घर बेचे गए थे। इस साल 2025 की (Property Sell in 2025) पहली छमाही में 46 हजार 611 करोड़ रुपये के लगभग 32 हजार 120 घर बेचे गए हैं। इस साल घरों की ब्रिकी में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं इस अवधि में बेची गई इन्वेंट्री का मूल्य 55 प्रतिशत बढ़ा है।
दिल्ली-एनसीआर के बाद बेंगलुरु में बढ़ी घरों की कीमत
देश में घरों के बिक्री में दिल्ली-एनसीआर के बाद बेंगलुरु (Property in bengluru) ने दुसरा स्थान प्राप्त किया है। बेंगलुरु में इस साल घरों की कीमत में 44 फीसदी का ईजाफा देखा गया है। इस साल बेंगलुरु (House rate in Bengluru) में घरों की औसम कीमत 1 करोड़ 21 लाख रुपये तक पहुंच गई है।
देश के सात प्रमुख शहरों में 23 प्रतिशत बढ़ी घरों की कीमत
इस साल घर एवं प्रोपर्टी की कीमतों (Property rate hike in bengluru) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस साल 2025 में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की औसम कीमत में पहली बार 23 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई है। घरों की कीमत बढ़कर 1 करोड़ 23 लाख तक पहुंच गई है। पिछले साल इन सात शहरों में घरों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।