4 लाख की FD पर सरकारी बैंक दे रहा 92,576 रुपये ब्याज, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि 4 लाख की एफडी पर ये सरकारी बैंक 92,576 रुपये ब्याज दे रहे है। जिसके चलते निवेशक यहां धड़ाधड़ निवेश कर रहे है... ऐसे में आप भी देरी न करें-

HR Breaking News, Digital Desk- (Canara Bank FD Interest Rates) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कुल 1.00% की कटौती (जो तीन बार में की गई) के बाद, सभी बैंकों ने अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में भी कमी कर दी है। इस कटौती से लगभग सभी अवधि वाली FD योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिसका मतलब है कि अब FD पर निवेशकों को पहले से कम ब्याज मिलेगा।
हालांकि, ग्राहकों को अभी भी एफडी पर आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। आज हम यहां पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक की एफडी स्कीम (Canara Bank FD Schemes) के बारे में जानेंगे। यहां हम जानेंगे कि केनरा बैंक में 24 महीने की एफडी में 4 लाख रुपये जमा करने पर मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे?
केनरा बैंक में 10 साल तक की एफडी कराने की सुविधा-
केनरा बैंक, एक प्रमुख सरकारी बैंक है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 3.50% से 7.10% तक का ब्याज दे रहा है। आप इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD करा सकते हैं। केनरा बैंक 444 दिनों की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% का अधिकतम ब्याज दे रहा है। वहीं, 24 महीने (2 साल) की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% ब्याज मिल रहा है
4 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे-
केनरा बैंक में अगर 24 महीने की एफडी (fd) में 4 लाख रुपये जमा किए जाएं तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी (matuirty) पर कुल 4,85,363 रुपये मिलेंगे, जिसमें 85,363 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। इसी तरह, अगर कोई सीनियर सिटीजन केनरा बैंक में 24 महीने की एफडी में 4 लाख रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 4,92,576 रुपये मिलेंगे, जिसमें 92,576 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। जैसा कि हमने आपको बताया केनरा बैंक एक सरकारी बैंक (Government Bank) है, ऐसे में यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।