home page

Banking Rule : पंजाब नेशनल बैंक ने लागू की नई ब्याज दरें, ग्राहकों को तगड़ा झटका, अब मिलेगा इतना ब्याज

Banking scheme :सभी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक ग्राहकों को अपने बैंक की ओर आकर्षित करने के लिए एफडी स्कीम (FD Schemes) और अधिक ब्याज दर प्रदान करते है। भविष्य की पूंजी को जमा करने के लिए बैंकों का सहारा लेते है। बैंक लोगों को उनकी पूंजी को जमा रखने पर ब्याज प्रदान करता है। सभी बैंक (Banking schemes) समय-समय पर अपनी योजनाओं में बदलाव करते रहते है। पीएनबी बैंक ने हाल ही में अपनी योजनाओं में बदलाव किया है। 
 | 
Banking Rule : पंजाब नेशनल बैंक ने लागू की नई ब्याज दरें, ग्राहकों को तगड़ा झटका, अब मिलेगा इतना ब्याज

HR Breaking News (PNB New Interest Rate)। भारत में सरकारी और बड़े बैंक लोगों को एफडी और सेविंग अकाउंट (saving accounts) पर छोटे एवं निजी बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दर प्रदान करते है। सभी बैंक वित्तीय वर्ष (New Financial year) की शुरुआत में अपने नियमों में बदलाव करते रहते है। हाल में देश में सबसे बड़े एवं पुराने सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) ने अपनी एफडी से जुड़ी योजनाओं में बदलाव किया है। पंजाब नेशनल बैंक का एफडी की योजनाओं में यह बदलाव इस महीने की शुरुआत से लागू हो गया है। 

 


पीएनबी ने घटाई एफडी की ब्याज दरें


पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) ने 1 मार्च 2025 से अपनी  एफडी की ब्याज दरों (PNB FD Scheme) में बदलाव करने का फैसला लिया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए एफडी की ब्याज दरों (FD Interest Rate) को कम करने का फैसला लिया है। पीएनबी बैंक ने बैंक ने अपनी एफडी पर 0.75 फीसदी (Interest Rate on FD) की गिरावट कर दी है। 

 

7 दिन से 10 साल की अवधि तक होती है एफडी


पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को एक सप्ताह से लेकर 10 साल तक की अवधि तक एफडी (FD Tenure) का लाभ देता है। सभी सरकारी एवं निजी बैंक एफडी और सेविंग अकांउट (Interest rate on saving account) पर ब्याज प्रदान करते समय आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन का पालन करते है। पंजाब नेशनल बैंक एफडी की ये दरें 3 करोड़ अधिक रुपये की एफडी पर ऑफर कर रहा है। 

 

3 करोड़ से कम की एफडी पर मिल रहा ये ब्याज


पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 3 करोड़ से कम रुपये की एफडी (3 crore Rupees FD ) पर अवधि के अनुसार ब्याज प्रदान कर रहा है। छोटी अवधि के लिए बैंक कम ब्याज दर प्रदान करते है। लंबी अवधि वाली (Long term FD) एफडी पर बैंक ज्यादा ब्याज दर प्रदान करते है। 

 

पंजाब नेशनल बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: - 5.25 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: - 5.25 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: - 5.25 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: 6.25 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: 6.25 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन: 6.50 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन: 6.65 प्रतिशत

271 दिन से 299 दिन : 6.75 प्रतिशत

300 दिन:   7.00 प्रतिशत

301 दिन से 302 दिन तक - 6.75 प्रतिशत

303 दिन - 7.00 प्रतिशत

304 दिन से एक साल कम -  6.50 प्रतिशत

1 साल:  6.75 प्रतिशत

1 साल से अधिक से 399 दिन:  6.80 प्रतिशत

400 दिन:  6.80 प्रतिशत

401 दिनों से 505 दिन:  6.80 प्रतिशत

506 दिन -  6.70 प्रतिशत

507 दिन से 2 साल तक:  6.80 प्रतिशत

2 साल से अधिक 3 साल तक:  6.50 प्रतिशत

तीन साल से अधिक और 1203 दिन तक - 6.25 प्रतिशत

1204 दिन -  6.35 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक:  5.60 प्रतिशत