home page

RBI ने इन 3 बैंकों को माना सबसे सेफ, ग्राहकों का कभी नहीं डूबेगा पैसा

Safest bank by RBI : आज के डिजिटल युग के चलते हर किसी का बैंक में खाता होता है। वैसे तो बैंक में पैसे रखना सुरक्षित माना जाता है, लेकिन भविष्य अनिश्चितताओं से भरा होता है और जाखिम कहीं भी हो सकता है। इस कारण आपका पैसा डूब भी सकता है। लेकिन अगर आपका पैसा इन 3 बैंकों में है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आरबीआई (reserve bank of india) ने 3 बैंकों  को बिल्कुल सेफ और सुरक्षित बताया है। आइए जानते हैं काैन से हैं यह 3 बैंक।

 | 
RBI ने इन 3 बैंकों को माना सबसे सेफ, ग्राहकों का कभी नहीं डूबेगा पैसा

HR Breaking News (reserve bank of india update) : आजकल अधिकतर लोग अपनी बचत की पूंजी को बैंक खातों में ही जमा करते हैं। ऐसा करके वे खुद की राशि को सुरक्षित भी समझते हैं, लेकिन हर बैंक में जमा राशि सुरक्षित नहीं कही जा सकती, क्योंकि कोई भी बैंक किसी भी समय डूबने की कगार पर पहुंच सकता है। आरबीआई ने अपने एक अपडेट में तीन सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट (safe bank list) जारी की है, जिनमें ग्राहकों का पैसा कभी नहीं डूबता। अगर आपका खाता भी इन बैंकों में है तो आप टेंशन फ्री रह सकते हैं। 

 

बैंक डूबने पर पैसों को लेकर नियम-

 

ये भी पढ़ें -  7th Pay Commission : आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा, जारी हुआ नोटिफिकेशन

 

लेकिन, अगर आपका खाता कुछ खास बैंकों में है, तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने तीन विशेष बैंकों को पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद बताया है। इन बैंकों में रखी गई राशि पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। अधिकांश लोग अपनी कमाई को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में सेविंग्स अकाउंट या एफडी में जमा करते हैं।

लेकिन अगर बैंक डूब जाए, तो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, आपको सिर्फ 5 लाख रुपये (bank dubne pr insurance amount) तक का बीमा मिलता है। इसीलिए, बैंक चुनते समय उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

 

ये हैं तीन सबसे सुरक्षित बैंक-

 

 

भारत के तीन बैंक हैं, जिन्हें सबसे सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि ये बड़े बैंक होते हैं और अगर ये संकट में पड़ते हैं, तो RBI और सरकार इन्हें बचाने के लिए कदम उठाता है। इन बैंकों को RBI डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक (D-SIBs) यानी (Domestic Systemically Important Banks) के रूप में पहचानता है, क्योंकि इनका डूबना देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। तीन सुरक्षित बैंकों में एसबीआई(SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) हैं।

पैसों की सुरक्षा के मामले में एसबीआई टॉप पर -

आरबीआई ने 3 सेफ एंड सिक्योर बैंकों का नाम लिया है, जिनमें अगर आपका खाता है, तो कभी भी आपको खाते में रखे पैसों की चिंता करने की जरुरत नहीं होगी । सबसे पहले अगर आपका बैंक खाता भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक में यानी एसबीआई (SBI) बैंक में है, तो आपको अपने पैसों को लेकर डरने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकी एसबीआई बैंक (State bank of India) सुरक्षा के मामले में प्रथम रहता है और इसकी सेवाओं से भी ग्राहकों को काफी संतुष्टि मिलती है।

जानिये दूसरे और तीसरे सबसे सेफ बैंकों के नाम -

आरबीआई के बताए् 3 बैंकों में दूसरे नंबर पर है एचडीएफसी बैंक। हालांकि एचडीएफसी बैंक आरबीआई की लिस्ट में 2017 में शामिल हुआ था। फिर भी एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) की सुविधाएं लोगों को काफी पसंद आती हैं और इस बैंक के खाते में पैसे रखना भी काफी सुरक्षित माना जाता है।

इसी में तीसरे नंबर पर है आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank), जिसमें अगर आपका खाता है, तो आपको अपने पैसों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बैंक को भी आरबीआई ने सुरक्षित बैंक की लिस्ट में रखा है।

बकेट का मतलब -

ये भी पढ़ें -  DA merger: 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता शून्य

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI safe bank list) देश के बैंकों को पांच वर्गों में बांटता है, जिनमें 5वां बकेट सबसे सुरक्षित और पहला बकेट सबसे कम सुरक्षित होता है। वर्तमान में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बकेट 3 में है, जिसका मतलब यह नहीं है कि यह कमजोर है, बल्कि इसका मतलब यह है कि यह अन्य बैंकों से अधिक सुरक्षित है। इसके अलावा, जो बैंक देश की जीडीपी का 2 प्रतिशत या उससे अधिक एसेट्स रखते हैं, उन्हें D-SIBs माना जाता है।