home page

सिबिल स्कोर को लेकर बदले नियम, RBI गवर्नर ने किया ऐलान

RBI new Rule : सिबिल स्कोर, वो संख्या जो आपके बैंकिंग के व्यवहार को दर्शाती है। आपका बैंक के साथ फाइनेंशियल व्यवहार कैसा है, ये सिबिल स्कोर से पता चल जाता है। सिबिल स्कोर को भारतीय रिजर्व बैंक के अधिन आने वाली कंपनी मोनिटर करती है। सिबिल स्कोर को लेकर आरबीआई (RBI rules) की ओर से नियम बदले गए हैं। करोड़ों उपभोक्ताओं को ये नियम जानने जरूरी है।
 | 
RBI new Rule : सिबिल स्कोर को लेकर बदले नियम, RBI गवर्नर ने किया ऐलान

Hr Breaking News (RBI new rule on CIBIL score) : हम अपने बैंक लोन की ईएमआई, अपने क्रेडिट कार्ड के बिल आदि कितने समय पर भरते हैं, ये सब सिबिल स्कोर से पता चलता है। आरबीआई की मान्यता वाली कंपनी ये रिकॉर्ड बनाती है। करोड़ों उपभोक्ता (bank customer) आज के समय में बैंकिंग का प्रयोग करते हैं। बैंकिंग सेक्टर में सिबिल स्कोर (RBI rules on Cibil score) का अहम रोल होता है। अगर आपको लोन चाहिए तो आप बैंक के पास जाओगे। बैंक लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा। 

ये भी जानें : SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम

अच्छा सिबिल स्कोर होगा तो ही मिलेगा लोन


यानी आपको लोन लेना है तो क्रेडिट स्कोर अहमियत काफी बढ़ जाती है। आपका सिबिल स्कोर बढ़िया है तो आपको लोन (bank loan )आसानी से मिल जाएगा। अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL score) खराब है तो आपको लोन मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगा। खराब सिबिल स्कोर पर बैंक सीधा लोन देने से इंकार कर देते हैं। आरबीआई (RBI) के निर्देशों के तहत उन्हीं को लोन मिलता है, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होता है। 

 

RBI ने बनाया नया नियम


सिबिल स्कोर को लेकर समय समय पर बदलाव भी होते रहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने सिबिल स्कोर को लेकर बैंकों और अन्य कंपनियों के लिए नया नियम जारी किया है। इस नियम के तहत ग्राहकों और बैंकों को फायदा होगा। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने इस नियम का एलान किया था। 

ये भी जानें : 100 रुपये के नोट पर RBI ने जारी की गाइडलाइन, मार्केट में हुए फेल

 

जानिए क्या होगा नया नियम


आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका एलान किया था। इसके अनुसार हर 15 दिन में क्रेडिट स्कोर (credit score) अपडेट करना होगा। बैंक हो या कोई अन्य लोन देने वाली संस्था। सभी को हर 15 दिन में उपभोक्ता का क्रेडिट स्कोर अपडेट (Credit score update rule) करना होगा। हर 15 दिन में क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों जानकारी भेजनी होगी कि उपभोक्ता ने कर्ज चुकाया है या नहीं। इसके बाद क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां क्रेडिट स्कोर, यानी सिबिल स्कोर को जल्द अपडेट कर देंगी।


महीने में 2 बार होगा डाटा अपडेट


आरबीआई (RBI) के नए नियम के तहत हर महीने की 15 और आखिरी तारीख को सिबिल स्कोर अपडेट किया जाएगा। इसमें महीने में दो तारीख क्रेडिट इंस्टीट्यूसन अपने आप भी तय कर सकता है। तय तारीखों पर बैंक डाटा भेज सकते हैं। अगर कोई तारीख तय नहीं करते हैं तो 15 और आखिरी दिन ही चलेगा। 

 

उपभोक्ताओं को होगा लाभ


भारतीय रिवर्ज बैंक (reserve Bank of India) के नए नियम के अनुसार ग्राहकों और उपभोक्ताओं को लाभ पहूंचेगा। यह उपभोक्ताओं के काफी फायदेमंद होगा। अगर किसी की ईएमआई की तारीख चली जाती है तो उसके सिबिल स्कोर (CIBIL score) को 15 दिन में अपडेट कर दिया जाएगा। फिर अगर वह अगली किस्तें समय से भरता है तो भी ये डाटा जल्दी अपडेट होगा। इससे उपभोक्ता का सिबिल स्कोर फिर से सही जल्दी हो सकता है। 

 

बैंकों को भी लाभ


कर्ज देने वाली संस्थाओं और बैंकों को भी इससे लाभ होगा। जल्दी क्रेडिट स्कोर (Credit score) अपडेट होने से बैंक अच्छे से फैसला कर सकेंगे कि किसको लोन देना है किसको नहीं देना है। ग्राहक कोई लोन डिफॉल्ट करता है तो भी बैंक को 15 दिन के अंदर इस बात का पता चल जाएगा।