home page

RBI Guidelines: स्टार वाले 500 रुपये के नोट को लेकर बरपा हंगामा, RBI ने जारी की गाइडलाइन

RBI Guidelines - करेंसी नोट (Currency note) इन दिनों खूब चर्चा में है। इस बारे में सोशल मीडिया पर भी खूब खबरें चल रही हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने यह खबर फैला दी कि कुछ नोटों के नंबरों के बीच स्टार लगे हैं। यह वैध नहीं है। ऐसे में आरबीआई की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है-

 | 
RBI Guidelines: स्टार वाले 500 रुपये के नोट को लेकर बरपा हंगामा, RBI ने जारी की गाइडलाइन

HR Breaking News, Digital Desk- (​Reserve Bank of India) करेंसी नोट (currency note) पर पड़े नंबरों वाले स्टार का मामला चर्चा का विषय बन गया है। रिजर्व बैंक ने इस विषय पर एक सरकुलर जारी कर जनता को स्पष्ट किया है कि ये स्टॉर मार्क वाले नोट पूर्णत: असली हैं। आम लोगों को सावधान करते हुए, रिजर्व बैंक ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है।

IMD Rain Alert : अगले 48 घंटे में इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश, अलर्ट जारी

स्टार वाले नोट को लेकर क्यों बरपा हंगामा-

करेंसी नोट (Currency note) इन दिनों खूब चर्चा में है। दो हजार रुपये के नोटों के चलन से हटाने से लेकर कुछ नोटों के नंबरों के बीच स्टार लगने तक। इस बारे में सोशल मीडिया पर भी खूब खबरें चल रही हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने यह खबर फैला दी कि कुछ नोटों के नंबरों के बीच स्टार लगे हैं। यह वैध नहीं है। बस, इसी से हो गया हंगामा।

RBI ने दी सफाई-

आरबीआई ने एक सरकुलर जारी कर बताया कि करेंसी नोटों के नंबरों के बीच स्टार (star) का मतलब है कि ये नोट वैध हैं। इसका मतलब है कि ये नोट सभी जगह स्वीकार किए जाएंगे। कोई बैंक या दुकानदार इन्हें लेने से इंकार नहीं कर सकता, और ये नोट सामान्य रूप से चलेंगे।

क्यों जारी किए गए स्टार वाले नोट-

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) का कहना है कि कई बार प्रेस में कुछ नोटों की गलत छपाई हो जाती है। उसी नोट के बदले जो दूसरे नोट छापे जाते हैं, उस नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार (penal star) का निशान जोड़ा गया है। सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं। यह कोई नकली नोट नहीं है।
 

स्टार वाले नोट हैं वैलिड-

आरबीआई (RBI Governor) ने कहा है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट (bank note) किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट (printed notes) किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है। इस व्यवस्था की शुरुआत साल 2006 में की गई थी।