RBI Guidelines : 2 हजार का नोट बंद होने के बाद अब 500 रुपये के नोट काे लेकर RBI ने जारी की गाइडलान

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को 500 रुपये के असली और नकली नोटों के बीच का फर्क समझाने के लिए जानकारी साझा की है. अक्सर लोग इन नोटों में भेद नहीं कर पाते, जिससे वे धोखाधड़ी का शिकार बनते हैं. रिजर्व बैंक ने असली नोट की पहचान के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.
जिसकी मदद से आप 500 रुपये के असली और नकली नोट में फर्क (Difference between real and fake 500 rupee note) कर पाएंगे. रिजर्व बैंक के अनुसार, जाली नोट में असली भारतीय करेंसी नोट (Indian Currency Note) की विशेषताएं नहीं पाई जाती हैं वह संदिग्ध जाली नोट, प्रतिरूपित नोट अथवा नकली नोट होता है.
असली नोट की पहचान-
भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट की जानकारी दी है. इसमें महात्मा गांधी की छवि और आरबीआई के गवर्नर के हस्ताक्षर शामिल हैं. नोट के डिज़ाइन (note design) में भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए लाल किले की आकृति भी दिखाई देती है, जो इस नोट को विशिष्ट और महत्वपूर्ण बनाती है.
रिजर्व बैंक के अनुसार, नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है. नोट में अन्य डिजाइन और जियोमेट्रिक पैटर्न हैं. ये ओवरऑल कलर स्कीम के साथ सीरीज में है. आरबीआई के अनुसार नोट का आकार 63 मिमी x 150 मिमी ही.
थ्रेड का बदल जाता है रंग-
आरबीआई के अनुसार, 500 रुपये के नोट की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं. नोट पर देवनागरी में '500' अंकित होगा और महात्मा गांधी की फोटो केंद्र में होगी. यह नोट माइक्रो लेटर्स ‘भारत’ और ‘इंडिया’ के साथ भी आता है. ये विशेषताएं इसके पहचान की पुष्टि करती हैं और इसे असली नोट से अलग बनाती हैं.
फिर ‘भारत’ और ‘RBI’ के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट को भी चेक करना चाहिए. 500 के नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.
ऐसे कर पाएंगे फर्क-
गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर (RBI Governor) के साइन और महात्मा गांधी की तस्वीर की दाईं ओर RBI का प्रतीक नजर आता है. नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है. नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है. वहीं, नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है. नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन भी नजर आता है.
500 के असली नोट पर बाईं ओर नोट की छपाई (note printing) का वर्ष. फिर भाषा पैनल और लाल किले की आकृति नजर आती है. फिर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 भी नजर आता है. इन बातों का ध्यान रख आप 500 रुपये के असली और नकली नोट में फर्क कर पाएंगे.