RBI Guidelines : 100 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन
RBI Guidelines : अगर आपके पास भी 100 रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि सौ रुपये के नोट को लेकर आरबीआई ने एक महत्तवपूर्ण गाइडलाइन जारी की है। जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है... तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI) नोटबंदी के बाद, रिज़र्व बैंक ने ₹2000 और ₹500 के नए नोट जारी किए, जिसके बाद ₹100, ₹200, ₹50, ₹20 और ₹10 के नोट आए। वर्तमान में, ₹100 का नया नोट व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। हालांकि, आरबीआई (Reserve Bank Of India) के अनुसार, बाज़ार में सबसे अधिक नकली नोट ₹100 के ही हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। (Indian Currency)
आरबीआई (RBI latest Update) ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2024-2025 में बाजार से जितने भी नकली नोट मिले हैं उनमें से सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रुपये के हैं। तो अब आपके लिए जरूरी है कि आप 100 रुपये के नकली नोट को पहचानें, नहीं तो आपको कोई चूना लगा सकता है। आइए जानते हैं पहचान का तरीका।
- सबसे पहले आपको बता दें कि 100 रुपये के असली नोट (real note) पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है। वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी है।
- इसके अलावा असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है।
- साथ ही नोट को मोड़ने पर नोट में लगे तार का रंग बदलेगा और वह हरे से नीला हो जाएगा।
- असली नोट पर 100 का वॉटरमार्क भी है।
- वहीं नोट के पीछे छपाई का वर्ष, स्लोगन, अलग-अलग भाषाओं में सौ रुपया और अशोक स्तंभ बना हुआ है।
- यदि आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो आप paisaboltahai.rbi.org.in वेबसाइट पर नए नोट की पूरी जानकारी फोटो और ग्राफिक्स (graphics) के साथ समझ सकते हैं। इस वेबसाइट पर सभी नोट के फीचर्स (features) की जानकारी मिलेगी।