RBI Guidelines : 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर RBI ने सभी बैंकों को जारी किए सख्त निर्देश
RBI Guidelines - अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह दिक्कत जल्द ही दूर हो सकती है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को सख्त निर्देश जारी किए है... आरबीआई की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह दिक्कत जल्द ही दूर हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाएं. इससे ग्राहकों को छोटे नोट निकालने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। (RBI New Guidelines)
एटीएम (ATM) से ज़्यादातर 500 के नोट निकलने से लोगों को 100 या 200 रुपये के नोटों की ज़रूरत होने पर दिक्कत होती है। इस समस्या को हल करने के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को निर्देश दिए हैं कि वे एटीएम में ₹100 और ₹200 के नोटों की उपलब्धता बढ़ाएं। RBI ने इस काम के लिए एक समय-सीमा भी तय कर दी है, ताकि लोगों को छोटे नोट आसानी से मिल सकें। (RBI Latest Update)
क्या कहा रिजर्व बैंक ने?
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) का कहना है कि 75 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट में ये नोट 30 सितंबर 2025 तक होने चाहिए। मतलब, ज्यादातर एटीएम में ये नोट मिलने लगेंगे। फिर 31 मार्च 2026 तक ये 90 प्रतिशत एटीएम में मिलने चाहिए। इससे लोगों को छोटे नोटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
1 मई से कैश निकाला होगा महंगा-
अगर आप एटीएम (atm) से बहुत ज्यादा कैश निकालते हैं तो यह आदत आपको महंगी पड़ सकती है। 1 मई से एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव होने जा रहा है। 1 मई से एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।
बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने की फ्री लिमिट (free limit) तय कर दी है। यदि आप इस सीमा से अधिक बार निकालते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 1 मई से यह शुल्क प्रति ट्रांजैक्शन (transaction) ₹23 हो गया है, जो पहले ₹21 था। यह बदलाव हर बैंक पर लागू होता है, इसलिए अपनी निकासी पर ध्यान दें!