home page

RBI ने बदल दिए ये नियम, अब बैंक से लोन मिलना हो जाएगा बिल्कुल आसान

RBI News Updates : लोन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब हाल ही में आरबीआई की ओर से कुछ नियमों में बदलाव किया गया है, जिससे अब लोनधारकों को बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा। अगर आप भी हाल फिलहाल में लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आरबीआई (RBI Rules )का ये नया नियम क्या है और ये लोनधारकों के लिए कैसे फायदेमंद है।

 | 
RBI ने बदल दिए ये नियम, अब बैंक से लोन मिलना हो जाएगा बिल्कुल आसान

HR Breaking News -(RBI Rules)। आरबीआई की ओर से समय-समय पर बैंकों और आम लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं। अब हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने नया नियम लागू करने को लेकर निर्देश दिए हैं।

 

 

आरबीआई के नियमो में इस बदलाव के बाद ग्राहकों को बैंक से लोन मिलना बिल्कुल आसान हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि RBI (RBI News Updates) ने किन नियमो में बदलाव किया है।

किन नियमों को लेकर दिए निर्देश
 

इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर कई लोग बैंक से लोन  (Loan Tips)ले रहे हैं। बैंक से लोन लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर बेहद जरूरी होता है। अगरव्यक्ति का सिबिल स्कोर बढ़िया होाता है तो बैंक ग्राहकों का लोन झट से अप्रूव कर देते हैं।

अब हाल ही में RBI ने सिबिल स्कोर से जुड़ा एक नया नियम (cibil score new rule)लागू किया हैं। आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने यह निर्देश क्रेडिट सूचना कंपनियों को सिबिल स्कोर जारी करने को लेकर दिया है। 


अब कंपनी को तुरंत देना होगा सिबिल डेटा 


आप जानते ही होंगे कि पहले क्रेडिट सूचना कंपनियां (Credit Information Companies)हर 15 दिन में व्यक्ति के सिबिल स्कोर को अपडेट करती थी लेकिन अब नियमो में बदलाव के बाद इन कंपनियों को सिबिल स्कोर की जानकारी रियल टाइम में देनी होगी।

RBI के डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor of RBI) ने इस बारे में कहा है कि अब कंपनियों को सिबिल डेटा तुरंत भेजना होगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे कामकाज कुशल होगा। इसके साथ ही काम में पारदर्शिता भी आएगी। 


 

क्या होता है सिबिल स्कोर
 

RBI के डिप्टी गवर्नर का कहना है कि इससे कस्टमर को अच्छी सुविधाएं तो मिलेगी ही और इसके साथ में बैंक भी रियल टाइम सिबिल (Real Time CIBIL) से लोन देते वक्त जोखिम को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही RBI ने कंपनियों को तकनीक में निवेश करने और प्रोसेस को आसान बनाने के लिए भी कहा है।

इससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी। अब अगर बात करें सिबिल स्कोर की तो सिबिल स्कोर (Cibil Score Kya Hai)एक ऐसी संख्या होती है, जो एक व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और फाइनेंस को शो करता है। कोई भी बैंक लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर को जांचता है।