RBI ने लोन नहीं भर पाने वालों को दे दी बड़ी राहत, सभी बैंकों को जारी किए निर्देश
RBI Loan Rules : कई बार लोनधारक लोन लेने के बाद उसकी ईएमआई नहीं चुका पाते। इसे न भर पाने में कोई ने कोई फाइनेंशियल मजबूरी भी बन जाती है। अब आरबीआई की ओर से लोन (New loan rules) नहीं भरने वालों को बड़ी राहत दी गई है। कई नियमों (RBI rules for loan EMI) में बदलाव करते हुए बैंकों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। खबर में जानिये इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News - (Loan EMI Rules)। भारतीय रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों में वित्तीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए नियम व निर्देश जारी करता रहता है। अब आरबीआई (RBI EMI Rules) ने लोन न भरने वालों के लिए नए निर्देश बैंकों को जारी किए हैं।
इन निर्देशों के लागू होने से उन लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी जो किसी न किसी कारणवश बैंक (bank news) से लोने लेने के बाद उसकी किस्तें नहीं भर पाते। आरबीआई (RBI rules for loan default) की ओर से दी गई इस राहत के साथ ही अब बैंकों की ओर से की जाने वाली मनमानी पर रोक लगेगी व लोनधारकों के अधिकारों की भी रक्षा हो सकेगी।
बैंक नहीं कर सकेंगे अपनी मनमानी-
बैंकों की ओर से लोन लेने के बाद ईएमआई मिस करने पर पेनाल्टी (penalty on EMI bounce) व अन्य चार्ज लिए जाते हैं। आरबीआई ने अब नए निर्देश जारी कर दिए हैं, उनके अनुसार बैंक अब लोनधारकों से ईएमआई बाउंस (EMI bounce) या मिस होने पर पहले की तरह चार्ज नहीं वसूल सकेंगे। इससे लोनधारकों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनको अधिक रुपये नहीं देने पड़ेंगे।
बैंकों को करना होगा नए नियमों का पालन-
लोन या ईएमआई (RBI EMI new rules) न भर पाने की स्थिति में ग्राहक पर बैंक की ओर से कई तरह के चार्ज लगाए जाते हैं। इन चार्जेज का बोझ बकाया राशि पर पड़ता है, जो और बढ़ जाती है।अब भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India Rules) ने बैंकों की मनमानी पर अंकुश लगा दिया है व नए नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बैंकों व एनबीएफसी को निर्देश जारी किए हैं।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई -
नए नियमों के अनुसार अब बैंक और एनबीएफसी लोन न भरने वाले उपभोक्ताओं पर लोन खाते में मनमर्जी से पेनल्टी (loan penalty rules) नहीं लगा सकेंगे। इसके लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करनी होगी, नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई बैंक या एनबीएफसी (non banking finance companies) पर कार्रवाई कर सकता है।
अब यही चार्ज ले सकेंगे बैंक-
आरबीआई (RBI latest rules) के अनुसार ईएमआई न भरने पर अब बैंक केवल पेनल चार्ज ही लगा सकेंगे। एक्सट्रा चार्ज अब लोनधारक से नहीं लिए जा सकेंगे। अब लोन खातों पर पेनल्टी के नियम भी बदल दिए गए हैं।
आरबीआई ने कहा है कि पेनल्टी राशि को बैंक (bank loan news) अपनी इनकम बढ़ाने के तरीके के तौर पर लागू नहीं कर सकते। यह लोन अनुशासन व लोन व्यवस्था का हिस्सा होगी। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थाओं को भी इन नियमों (RBI Rules update) को मानना होगा।
ब्याज पर नहीं लगेगा जुर्माना -
किसी लोनधारक की ओर से लोन न भरने पर या ईएमआई बाउंस (EMI bounce rules) होने पर बैंक या एनबीएफसी पेनल्टी या जुर्माना तो लगा सकेंगे, लेकिन उस जुर्माने पर ब्याज नहीं वसूल सकेंगे। इसे बैंकों या एनबीएफसी की ओर से अपनी आय बढ़ाने का जरिया नहीं बनाया जा सकता। वैसे ये नियम आरबीआई (RBI EMI rules) की ओर से 2 साल पहले ही लागू किए जा चुके हैं।
ये लोग नहीं उठा सकेंगे फायदा -
आरबीआई (RBI news) की ओर से जारी किए गए इन नए नियमों का फायदा सभी ग्राहक या लोनधारक नहीं उठा सकते। क्रेडिट कार्ड और बिजनेस लोन (business loan) पर ये नियम लागू नहीं होंगे।
