RBI ने HDFC बैंक पर लगाया 75 लाख का जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा प्रभाव
RBI Latest Update : अगर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा बनाएं गए नियमों का पालन नही करता हैं तो आरबीआई द्वारा उस बैंक पर जुर्माना लगा दिया जाता है। हाल ही में आरबीआई (latest update for RBI) ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी पर 75 लाख का जुर्माना लगाया है। इसकी वजह से ग्राहकों पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। आइए विस्तार से जानते हैं जानते हैं कि आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर ये जुर्माना क्यूं लगाया है।

HR Breaking News - (RBI Panelty on bank)। आरबीआई द्वारा देशभर के सभी बैंकों के कार्य का निरिक्षण किया जाता है। ऐसे में अगर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा बनाएं गए नियमों का उलंघन करता हैं तो आरबीआई उस बैंक पर जुर्माना लगा देता है। हाल ही में आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर जुर्माना लगाया है।
आरबीआई (RBI Panelty on HDFC bank) ने बैंक पर 75 लाख की पेनेल्टी लगाई है। ऐसे में सवाल ये कि आखिर बैंक ने कौन सी गड़बड़ी की है कि उसपर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है और क्या इस जुर्माने का प्रभाव ग्राहकों पर भी देखने को मिलेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
आरबीआई ने इस वजह से लगाया जुर्माना-
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC bank latest update) पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी के चलते भारी भरकम जुर्माना लगाया है। एचडीएफसी बैंक के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी बैंकिंग नियमों की अनदेखी के चलते जुर्माना भी लगाया जाता है।
आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक (75 lakh fine on HDFC bank) पर 75 लाख रुपये तो पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंकों की निगरानी करने वाली केंद्रीय बैंक आरबीआई की ओर से ये जुर्माना लगाया गया है।
HDFC पर जुर्माना लगाने की वजह-
एचडीएफसी बैंक की ओर से केवाईसी यानी Know Your Customer (KYC update) की गाइडलाइंस का सही से पालन नहीं किया गया। केवाईसी नियमों की अनदेखी की वजह से एचडीएफसी बैंक पर ये भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बैंकिंग गाइडलाइंस (Banking Guidelines) की निगरानी करने वाली आरबीआई के पास पेनेल्टी लगाने की शक्ति है।
एचडीएफसी के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी 68 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। इस बैंक पर सेविंग अकाउंट के नियमों की अनदेखी और सेंट्रलाइज्ड रिपॉजिटरी (Guidelines of Centralized Repository) की गाइनलाइंड को सही से न मानने की वजह से ये जुर्माना लगाया गया है।
खाताधारकों पर भी पड़ेगा प्रभाव-
बैंकिंग नियमों की अनदेखी की वजह से बैंक (panelty on bank) पर ये जुर्माना लगाया जा सकता है। यह जुर्माना बैंक की ओर से कंप्लायंस में कमियों की वजह से लगाया गया है। इस जुर्माने का बैंक और ग्राहकों के बीच से कोई लेना देना नहीं है। ये पेनेल्टी बैंक और आरबीआई (RBI panelty on HDFC bank) के बीच का मुद्दा बन गया है।
ग्राहकों के ट्रांजैक्शन, लेनदेन, लोन आदि किसी पर भी इस पेनेल्टी का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है या पंजाब एंड सिंध बैंक में हो, रिजर्व बैंक (reserve Bank latest update) की ओर से लगाए गए इस जुर्माने का बैंक के खाताधारकों पर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।