home page

RBI की है इस बैंक पर नजर, ग्राहक 90 दिन में निकाल पाएंगे केवल 5 लाख, कहीं आपका तो नहीं है खाता

RBI - हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि आरबीआई की इस बैंक पर कड़ी नजर है। आपको बात दें कि आरबीआई ने बैंक द्वारा वित्तीय लेन-देन पर अगले छह महीने तक के लिए रोक लगा दी है। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- पूर्वांचल सहकारी बैंक गाजीपुर में हुए करीब 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड के मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ ही प्रदेश सरकार की भी पैनी नजर है। आरबीआई ने बैंक द्वारा वित्तीय लेन-देन पर अगले छह माह तक के लिए रोक लगा दी है। राहत की बात यह है कि बैंक के पात्र जमाकर्ताओं को कोई दिक्कत नहीं होगी। 90 दिन के अंदर जमाकर्ता पांच लाख रुपये तक जमा बीमा दावा पाने के हकदार होंगे। 

मंत्री ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-

बैंक में हुए इस फ्राड के बाद पात्र जमाकर्ताओं को कोई नुकसान न हो इसके लिए राज्य सरकार भी कोशिश करेगी। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर का कहना है कि पूर्वांचल सहकारी बैंक के कामकाज में सहकारिता विभाग का कोई नियंत्रण या हस्तक्षेप नहीं होता है। फिर भी राज्य की जनता का पैसा बैंक में है। ग्राहकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। फ्राड करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। 

पुलिस की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है आरबीआई को-

सूत्र बताते हैं कि आरबीआई (rbi) की नजर इस फ्राड के मामले की जांच कर रही पुलिस की रिपोर्ट आने पर है। पुलिस रिपोर्ट में फ्राड के संबंध में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर और सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में सहकारिता विभाग द्वारा पुलिस में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में बैंक के पूर्व प्रमोटर और पूर्व सीईओ के नाम हैं। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने बैंक में ग्राहकों की जमा धनराशि को फर्जी लोन के माध्यम से गबन किया है। लोन भी कैश में लिए गए हैं जो कि नियमविरुद्ध है। इस बैंक की कुल छह शाखाएं हैं जिनमें जिसमें 19 हजार खाताधारकों के करीब 40 करोड़ रुपये जमा हैं।