home page

10 रुपये के सिक्के को लेकर RBI ने किया अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

RBI Alert - अगर आपके पास भी दस रुपये के सिक्के है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. दरअसल आपको बता दें कि दस रुपये के सिक्के को लेकर आरबीआई की ओर से एक नया अलर्ट जारी किया गया है... जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है-

 | 
10 रुपये के सिक्के को लेकर RBI ने किया अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI) कुछ लोग मानते हैं कि 10 रुपये के सिक्के पर 10 लाइनें ही असली होती हैं, जबकि 15 लाइनें नकली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  स्पष्ट किया है कि दोनों तरह के 10 रुपये के सिक्के असली हैं, भले ही उनमें 10 या 15 लाइनें हों. यह सिर्फ अलग-अलग बैचों में बनी डिज़ाइनों का अंतर है-

लीगल टेंडर है सभी कॉइन-

RBI के मुताबिक, भारत सरकार के अधिकार के तहत ढाले गए और भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी विभिन्न आकार और डिजाइन के ₹10 के सिक्के (10 Rupee Coin) वैध मुद्रा हैं. कानूनी निविदा के रूप में इनका सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

14 डिजाइन की वजह से उठता है सवाल-

भारत में, सिक्कों की ढलाई भारत सरकार की टकसालों में होती है, और इन पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्य दर्शाए जाते हैं. 10 रुपये के सिक्के (10 Rupee Coin) को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं, जिसके कारण वे इसे लेने से हिचकिचाते हैं. कुछ लोग ₹ चिह्न वाले सिक्के को असली मानते हैं, तो कुछ 10 धारियों वाले सिक्के को.

आरबीआई ने बताई सच्चाई-

RBI पहले कई बार इस पर कन्फ्यूजन दूर कर चुका है. सेंट्रल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ है, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का जिक्र है. वहीं, एक IVRS टोल फ्री नंबर भी है, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती है. RBI का कहना है सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

टोल फ्री नंबर 14440 से लें जानकारी-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असली सिक्कों की पहचान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14440 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करने पर कॉल तुरंत कट जाएगी, और फिर आपको उसी नंबर से वापस कॉल आएगा. इस इनकमिंग कॉल में, एक IVR  (Interactive Voice Response) प्रणाली आपको 10 रुपये के सिक्कों के बारे में पूरी जानकारी देगी. रिजर्व बैंक का कहना है कि देश में 10 रुपए कीमत के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलित हैं. इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए बाध्यकारी है. संदेह होने पर टोल फ्री नंबर (toll free number) डायल कर शंका दूर कर सकते हैं.

News Hub