बैंक लॉकर वालों के लिए RBI ने जारी किए दिशा निर्देश, आज से नए नियम हो गए लागू

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Locker) यदि आप बैंक लॉकर का उपयोग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंक लॉकर सुविधाओं को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नए और सख्त दिशानिर्देश (strict guidelines) जारी किए हैं। इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपके बैंक लॉकर को सील करवा सकती है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, बैंक लॉकर के लिए अपडेटेड रेंटल एग्रीमेंट पर साइन करना जरूरी है।
अगर बैंक लॉकर (bank locker) यूजर ने साइन नहीं किए तो लॉकर सील हो सकता है। इसके अलावा आप इस सर्विस से वंचित हो सकते हैं। आरबीआई की ओर से सभी बैंकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी लॉकर होल्डर (locker holder) का नए एग्रीमेंट पर साइन करना जरूरी है। बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक ने नए लॉकर नियमों के तहत एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
जानिए क्या है RBI का नियम-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 दिसंबर, 2022 से बैंक लॉकरों के लिए नए नियम लागू किए हैं। कई ग्राहकों को अभी इसकी जानकारी नहीं है। ग्राहकों को जनवरी 2023 से पहले नया लॉकर एग्रीमेंट (Locker Agrement) प्राप्त करके उस पर हस्ताक्षर करना था। RBI के निर्देशानुसार, बैंकों को 30 जून, 2023 तक अपने 50% लॉकर धारकों से, 30 सितंबर तक 75% से, और 31 दिसंबर, 2023 तक सभी 100% ग्राहकों से नए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य था। यदि आपने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।
हालांकि ग्राहक अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। RBI की ओर से डेडलाइन भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। आखिरी बार आरबीआई (RBI Latest Update) ने मार्च 2024 तक डेडलाइन बढ़ाई थी। अभी बहुत से ग्राहक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बैंकों ने RBI और वित्त मंत्रालय से दिसंबर 2025 तक नई डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है।
बैंक लॉकर होल्डर क्या करें?
अगर आपने भी नए रेंटल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर (Signing of new rental agreement) नहीं किए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक जाकर एग्रीमेंट पर साइन करें। जिन लोगों को यह जानकारी नहीं है कि उन्होंने साइन किए हैं या नहीं अपनी बैंक शाखा में जाकर पता करें कि क्या नया एग्रीमेंट साइन करना है या नहीं। बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर भी जानकारी उपलब्ध हो सकती है।
बैंक लॉकर में क्या - क्या रख सकते हैं-
आरबीआई (Reserve Bank Of India) के अनुसार बैंक लॉकर को सिर्फ वैध कामों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ज्वैलरी और डॉक्युमेंट्स (documents) जैसी कीमती चीजें स्टोर की जा सकती हैं। लॉकर में आपकी ये चीजें पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं।