100 रुपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने जारी की चेतावनी
RBI - अगर आपके पास सौ रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में 100 रुपये के नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चेतावनी जारी की गई है... आरबीआई की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- भारत में सामान्य लेन-देन के लिए 100 रुपये का नोट सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है. हाल के सालों में, इस नोट का प्रचलन काफी बढ़ा है, और इसके साथ ही 100 रुपये के नकली नोटों का चलन भी बढ़ा है. इसी के मद्देनजर, भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लोगों को 100 रुपये के नकली नोटों से सावधान रहने के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. (Indian currency)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लोगों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है, जिससे लोग बहुत ही आसानी से नकली और असली 100 रुपये के नोट के बीच पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं 100 रुपये के नकली और असली नोट को कैसे पहचानें. (Can you differentiate between real and fake 100 rupee notes)
ऐसे पहचानें 100 रुपये का असली नोट-
- 100 रुपये के असली नोट में सुरक्षा धागे पर भारत और RBI शब्द शामिल हैं, जो अलग-अलग एंगल से देखने पर नीले और हरे रंग के बीच रंग बदलते हैं.
- 100 रुपये के असली नोट में वॉटरमार्क के पास वर्टिकल बैंड पर एक फ्लोरल डिज़ाइन होता है और वॉटरमार्क एरिया में 100 नंबर के साथ महात्मा गांधी की छवि प्रदर्शित होती है.
- 100 रुपये के असली नोट में वर्टिकल बैंड और गांधी की छवि के बीच की जगह में RBI और 100 लिखा हुआ होता है.
इन तीन तरीकों से आप बहुत ही आसानी से असली और नकली 100 रुपये के नोट को पहचान सकते हैं. दरअसल 100 रुपये का नोट लेते समय उसकी पहचान करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि बाज़ार में नकली नोट (fake note) बड़े पैमाने पर चल रहे हैं. से में आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप 100 रुपये के नोट का लेनदेन करते समय नोट की पहचान जरूर करें.