home page

RBI Report : आरबीआई के पास कुल कितना सोना, कीमत जानकर रह जाओगे हैरान

RBI Report : अगर आप सोचते हैं कि सोना सिर्फ आपकी तिजोरी में होता है आपका ये सोचना गलत है. दरअसल आपको बता दें कि आरबीआई (Reserve Bank of India) भी बड़ी मात्रा में सोना जमा करता है. आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक RBI के पास मौजूद सोने का मूल्य बढ़कर इतने लाख करोड़ रुपये हो गया है-

 | 
RBI Report : आरबीआई के पास कुल कितना सोना, कीमत जानकर रह जाओगे हैरान

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप सोचते हैं कि सोना सिर्फ आपकी तिजोरी में होता है, तो जान लीजिए कि आरबीआई (Reserve Bank of India) भी बड़ी मात्रा में सोना जमा करता है. इस साल RBI के पास मौजूद सोने का मूल्य बढ़कर 4.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह जानकारी RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दी है.

RBI के पास मौजूद सोने की कीमत 4.32 लाख करोड़ से ज्यादा-

RBI की नई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक RBI के पास मौजूद सोने का कुल मूल्य ₹4.32 लाख करोड़ से अधिक हो गया है. पिछले एक साल में इसमें 57.12 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा लगभग 2.74 लाख करोड़ रुपये था. 

RBI के पास कितना सोना है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक उसके पास 879.58 टन सोना है, जो पिछले साल (31 मार्च 2024 तक 822.10 टन) से 57.48 टन अधिक है. इस कुल सोने में से, 311.38 टन RBI के निर्गम विभाग के पास है (जो मार्च 2024 में 308.03 टन था), और शेष 568.20 टन बैंकिंग विभाग की संपत्ति के तौर पर दर्ज किया गया है (जो पिछले साल 514.07 टन था).

सोने की कीमत और डॉलर-रुपया का असर-

रिपोर्ट में बताया गया कि सोने की कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट की वजह से सोने का वैल्यू बढ़ा है. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने अपनी गोल्ड होल्डिंग में भी इजाफा किया है, जिससे कुल वैल्यू (total value) और ज्यादा बढ़ गई. हालांकि, इस बढ़ती वैल्यू के पीछे ग्लोबल गोल्ड रेट्स (Global gold rates) का उछाल और रुपये की कमजोरी बड़ी वजह रही है.

RBI के पास इतना सोना होना क्यों मायने रखता है?

भारतीय रिजर्व बैंक के पास मौजूद सोना देश की विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) का अहम हिस्सा होता है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन (International Transaction) में भरोसा बना रहता है.

News Hub